साई बाबा आरती, Sai Baba Aarti Lyrics in Hindi

Sai Baba Aarti Lyrics in Hindi : यहाँ पर लोकप्रिय और प्रसिद्ध साई बाबा आरती का लिरिक्स हिंदी में दिए गए हैं. इस Shirdi Sai Baba Aarti को आप साईं बाबा की पूजा आरती करते समय गा सकते हैं.

गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा और आरती करना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. इससे भक्तों की सभी दुःख और परेशानी दूर हो जाती हैं. और घर परिवार जीवन में धन धान्य कीर्ति की वृद्धि होती हैं. गुरुवार का दिन साईं बाबा के लिए समर्पित होता हैं. इस दिन साईं भक्त साईं बाबा के लिए व्रत भी रखते हैं.

साई बाबा आरती

Sai Baba Aarti Lyrics

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥
शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।
फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥
कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें।
सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥
भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

हिंदू मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।
रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥
अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।
गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥
अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥
श्री सद्गुरु साईंनाथ महाराज की जय॥

FAQ

प्रश्न 01 – साईं बाबा का असली नाम क्या हैं?

साईं बाबा का असली नाम हरिबाबू भूसारी था. इनके पिता का नाम गंगाभाऊ और माता जी का नाम देवकिगिरी था.

प्रश्न 02 – साईं बाबा का जन्म कहा हुआ था?

साईं बाबा का जन्म 1838 में पाथरी में हुआ था.

प्रश्न 03 – साईं बाबा का निधन कब हुआ था?

15 अक्टूबर 1918 को साईं बाबा का निधन हुआ था.

प्रश्न 04 – साईं बाबा के गुरु का नाम क्या हैं?

केशवराज महाराज साईं बाबा के गुरु थे.

आरती लिस्ट

साई बाबा आरती भैरव जी की आरती राधा रानी की आरती
सरस्वती मां की आरती बाबा बालक नाथ आरती माँ लक्ष्मी जी की आरती
श्रीकृष्ण आरती कुंज बिहारी की गिरधर कृष्ण मुरारी की तुलसी माता की आरती श्री लड्डू गोपाल जी की आरती
श्री सूर्य देव की आरती खाटू श्याम आरती श्री कुबेर आरती
श्री सत्यनारायण जी की आरती काली माता की आरती हे गोपाल कृष्ण
श्री बालाजी आरती भगवान विष्णु जी की आरती श्री बृहस्पति देव की आरती
श्री गंगा आरती ॐ जय शिव ओंकारा : शिवजी की आरती श्री बांके बिहारी की आरती
रामचंद्र जी की आरती श्री शनि देव की आरती ॐ जय जगदीश हरे आरती
माता पार्वती जी की आरती सन्तोषी माता की आरती हनुमान जी की आरती
मां दुर्गा जी की आरती : जय अम्बे गौरी श्री रामदेव जी की आरती

Leave a Comment