श्री गंगा आरती, Ganga Aarti Lyrics

Ganga Aarti : यहाँ पर आपको प्रसिद्ध और बहुत ही लोकप्रिय श्री गंगा आरती का लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में दिया गया हैं. आप इस Ganga Ji Ki Aarti को गंगा माँ की पूजा आरती करते समय गा सकते हैं.

पुरे विश्व में भारत की गंगा आरती बहुत ही प्रसिद्ध हैं. मान्यता हैं की सिर्फ गंगा आरती को देखने मात्र से ही हमारे अंदर सकरात्मक उर्जा का प्रवाह होने लगता हैं. भारत की कुछ प्रमुख स्थान जहा की गंगा आरती प्रसिद्ध हैं. – ऋषिकेश, हरिद्वार, वाराणसी, प्रयागराज, कोलकाता आदि.

श्री गंगा आरती

Ganga Aarti Lyrics

॥ श्री गंगा मैया आरती ॥
नमामि गंगे ! तव पाद पंकजम्,
सुरासुरैः वंदित दिव्य रूपम् ।
भक्तिम् मुक्तिं च ददासि नित्यं,
भावानुसारेण सदा नराणाम् ॥

हर हर गंगे, जय माँ गंगे,
हर हर गंगे, जय माँ गंगे ॥

ॐ जय गंगे माता,
श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता,
मनवांछित फल पाता ॥

चंद्र सी जोत तुम्हारी,
जल निर्मल आता ।
शरण पडें जो तेरी,
सो नर तर जाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥

पुत्र सगर के तारे,
सब जग को ज्ञाता ।
कृपा दृष्टि तुम्हारी,
त्रिभुवन सुख दाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥

एक ही बार जो तेरी,
शारणागति आता ।
यम की त्रास मिटा कर,
परमगति पाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥

आरती मात तुम्हारी,
जो जन नित्य गाता ।
दास वही सहज में,
मुक्त्ति को पाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥

ॐ जय गंगे माता,
श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता,
मनवांछित फल पाता ॥

ॐ जय गंगे माता,
श्री जय गंगे माता ।

Ganga Aarti Lyrics in English

॥ Shri Ganga Maiya Aarti ॥
Har Har Gange, Jai Maa Gange,
Har Har Gange, Jai Maa Gange ॥
Om Jai Gange Mata,
Shri Jai Gange Mata ।
Jo Nar Tumako Dhyata,
Manavanchit Phal Pata ॥

Chandr Si Jot Tumhari,
Jal Nirmal Aata ।
Sharan Paden Jo Teri,
So Nar Tar Jata ॥
॥ Om Jay Gange Mata..॥

Putr Sagar Ke Tare,
Sab Jag Ko Gyata ।
Kripa Drshti Tumhari,
Tribhuvan Sukh Data ॥
॥ Om Jay Gange Mata..॥

Ek Hi Bar Jo Teri,
Sharanagati Aata ।
Yam Ki Traas Mita Kar,
Paramagati Pata ॥
॥ Om Jay Gange Mata..॥

Aarti Maat Tumhari,
Jo Jan Nitya Gata ।
Daas Vahi Sahaj Mein,
Muktti Ko Pata ॥
॥ Om Jay Gange Mata..॥

Om Jai Gange Mata,
Shri Jai Gange Mata ।
Jo Nar Tumako Dhyata,
Manavanchit Phal Pata ॥

Om Jai Gange Mata,
Shri Jai Gange Mata ।

FAQ

प्रश्न 01 – गंगा नदी का पुराना नाम क्या हैं?

पुराणों और लोकप्रिय मान्यताओं के अनुसार गंगा जी स्वर्ग में मन्दाकिनी और पताल में भागीरथी कहा जाता हैं.

प्रश्न 02 – गंगा जी कहा से निकलती हैं?

हिमालय के गंगोत्री ग्लेशियर से गंगा जी निकलती हैं.

प्रश्न 03 – गंगा जी के पुत्र का नाम क्या हैं?

गंगा जी पुत्र का नाम देवव्रत हैं.

प्रश्न 04 – गंगा जी के पति का नाम क्या हैं.

गंगा जी का विवाह राजा शांतनु से हुआ था.

प्रश्न 05 – गंगा जी पृथ्वी पर कौन लाया हैं?

इक्ष्वाकु वंश के राजा भागीरथ ने तपस्या कर स्वर्ग से गंगा जी को पृथ्वी पर लाए.

प्रश्न 06 – गंगा जी मन्त्र क्या हैं?

ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम:।।

आरती लिस्ट

साई बाबा आरती भैरव जी की आरती राधा रानी की आरती
सरस्वती मां की आरती बाबा बालक नाथ आरती माँ लक्ष्मी जी की आरती
श्रीकृष्ण आरती कुंज बिहारी की गिरधर कृष्ण मुरारी की तुलसी माता की आरती श्री लड्डू गोपाल जी की आरती
श्री सूर्य देव की आरती खाटू श्याम आरती श्री कुबेर आरती
श्री सत्यनारायण जी की आरती काली माता की आरती हे गोपाल कृष्ण
श्री बालाजी आरती भगवान विष्णु जी की आरती श्री बृहस्पति देव की आरती
श्री गंगा आरती ॐ जय शिव ओंकारा : शिवजी की आरती श्री बांके बिहारी की आरती
रामचंद्र जी की आरती श्री शनि देव की आरती ॐ जय जगदीश हरे आरती
माता पार्वती जी की आरती सन्तोषी माता की आरती हनुमान जी की आरती
मां दुर्गा जी की आरती : जय अम्बे गौरी श्री रामदेव जी की आरती

Leave a Comment