30+ पालतू जानवरों के नाम, Pet Animals Name in Hindi and English

Pet Animals Name in Hindi and English – इस पोस्ट में आपको 30 से ज्यादा पालतू जानवरों के नाम उनके फोटो के साथ दिए गए हैं. जिससे आप उन सभी Paltu Janwar आसानी से पहचान सकें. छोटे बच्चों से अक्सर स्कूलों में 10 Pet Animals Name in Hindi and English में लिखने के लिए कहा जाता हैं. उन बच्चों के लिए यह लेख उपयोगी होगी.

पालतू जानवर उसे कहते हैं. जिसे इंसानों द्वारा अपने घरों में पाले जाते हैं. जो मनुष्य को नुकसान नहीं पहुचाते हैं. यह जानवर इंसानों को कई प्रकार से फायेदे पहुचाते हैं.

प्राचीन समय से ही इन्सान कई जानवरों को पालतू बनाकर रखते हुए आ रहा हैं. इन सभी पालतू जानवरों को इन्सान अपने किसी न किसी उद्देश्य के लिए ही पालता हैं. सभी जानवरों का अलग – अलग काम हैं. कुछ जानवर को अपने भोजन के लिए पालता हैं. जैसे – गाय, भैस, ऊंट इनसे दूध मिलती हैं. तो कुछ जानवर को अपने रोजमर्रा के कार्य के लिए जैसे – कुता, बैल, घोड़ा, हाथी इत्यादि.

पालतू जानवर का मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण महत्व हैं. कुछ तो पालतू जानवर परिवार का एक हिस्सा बन जाते हैं. यह कभी भी किसी भी परिस्थीती में हमारा साथ नहीं छोड़ते हैं. यह जानवर हमें बहुत ही प्यार करते हैं.

अब आइए Pet Animals Name in Hindi and English को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह Domestic Animals Name in Hindi and English आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Pet Animals Name in Hindi and English

पालतू जानवरों के नाम, Pet Animals Name in Hindi and English

S. No. Pet Animals Name in Hindi Pet Animals Name in Eglish Image
1. गाय Cow Cow
2. भैंस Buffalo Buffalo
3. बकरी Goat Goat
4. भेड़ Sheep sheep
5. घोड़ा Horse Horse
6. गधा Donkey Donkey
7. ऊंट Camel Camel
8. खच्चर Mule mule
9. सांड Bull Bull
10 कुत्ता Dog Dog
11. बिल्ली Cat Cat
12. बंदर Monkey Monkey
13. खरगोश Rabbit Rabbit
14. चूहा Rat Rat
15. कछुआ Tortoise Tortoise
16. हाथी Elephant Elephant
17. बैल Ox Ox
18. सूअर Pig Pig
19. मुर्गी Chicken Chicken
20. बत्तख Duck duck
21. कबूतर Pigeon pigeon
22. याक Yak yak
23. लामा Llama llama

पालतू जानवर के बारे में जानकारी

(1) गाय (Cow) यह पशु विश्व में लगभग सभी जगह पर पाई जाती हैं. गाय से उतम किस्म का दूध प्राप्त होता हैं. हिन्दू गाय को गौमाता कहते हैं. भारत में वैदिक काल से ही गाय का बहुत ही महत्व रहा हैं. भारत में गाय की 30 नस्लें पाई जाती हैं.

(2) भैंस (Buffalo) भैस को भी दूध के लिए ही पला जाता हैं.

(3) बकरी (Goat) – इस पशु को दूध मास और चमरा के लिए पाला जाता हैं. अब बकरी पालन का भारत में व्यावसायिकरण हो रहा हैं. इस पशु का पालन व्यवसाय से हमारी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही हैं. पूरी दुनिया में बकरी की 300 प्रजातियाँ पाई जाती हैं. इनका जीवन काल 10 से 15 वर्ष का होता हैं. भारत में करीब 20 नस्लें की बकरियां पाई जाती हैं.

(4) भेड़ (Sheep) – इस पशु को मास, उन और दूध के लिए लोग पालते हैं. भारत में 40 नस्लें की भेड़ पाई जाती हैं. इस पशु का सम्बन्ध मनुष्य से आदि काल से ही रहा हैं.

(5) घोड़ा (Horse) – इस जानवर को मनुष्य सदियों से पालते आ रहा हैं. इस पशु का उपयोग यातायात के लिए किया जाता हैं. संसार में 160 प्रकार की घोड़े की नस्लें पाई जाती हैं. यह एक शाकाहारी पशु हैं. इस पशु की जीवन काल 25 से 30 वर्ष का होता हैं.

(6) गधा (Donkey) – यह पशु घोड़े की जाती का ही एक उपजाती हैं. इसे लोग भारी सामान ढ़ोने के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह पशु अपने मंदबुद्धि और हठीलेपन के लिए विश्व विख्यात हैं. इस जानवर का उलेख वैदिक साहित्य में मिलता हैं.

(7) ऊंट (Camel) – इस पशु को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता हैं. यह 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेगिस्तान में दौर सकता हैं. और यह बिना पानी पिए दो महीनों तक जिन्दा रह सकता हैं. सर्दियों के मौसम में तो यह पशु 6 महीने तक बिना पानी के रह सकता हैं. इस पशु का जीवन काल 40 से 50 वर्ष का होता हैं.

(8) खच्चर (Mule) – इस पशु को भारी सम्मान ढ़ोने के लिए उपयोग किया जाता हैं. यह पशु घोड़ा और गधे का मिश्रण होता हैं.

(9) कुत्ता (Dog) – यह जानवर बहुत ही वफादार होता हैं. कुते की सूंघने की क्षमता मनुष्य से 10 हजार गुणा ज्यादा होती हैं. इसे आम तौर पर घर की रखवाली के लिय पला जाता हैं. यह जानवर भेड़िया कुल की एक प्रजाति हैं. इसका जीवन काल लगभग 12 वर्ष का होता हैं.

(10) बिल्ली (Cat) – इस जानवर को लोग शौकिया तौर पर पालते हैं. भारत में तो बिल्ली का रास्ता काटना बहुत ही अशुभ माना जाता हैं. बिल्ली 24 घंटे में लगभग 14 से 15 घंटे सोती हैं. इस पशु की सुनने और सूंघने की क्षमता ज्यादा होती हैं. यह कम रोशनी में भी अच्छी तरह से देख सकती हैं. इस पशु का जीवन काल लगभग 15 वर्ष का होता हैं.

(11) बंदर (Monkey) – बन्दर को आमतौर पर शौकिया ही पाला जाता हैं. कुछ मदारी इनको तमाशा दिखाने के लिए पालते हैं. बंदर की इस संसार में 264 प्रजातियाँ पाई जाती हैं. इनका जीवन काल 15 से 35 वर्ष का होता हैं.

(12) खरगोश (Rabbit) – इस पशु को इन्सान शौकिया तौर पर पालता हैं. संसार में कुल इसकी 8 प्रजातियाँ ही पाई जाती हैं. खरगोश का दिल एक मिनट में 135 बार धराकता हैं.

(13) चूहा (Rat) – इस जानवर को भी लोग शौकिया तौर पर पालते हैं. वैसे तो इन्हें पालने की जरुरत नहीं होती हैं. यह हमारे घर में या उसके आस – पास ही रहते हैं. चूहा का आगे का दांत उसके जीवन भर बढ़ते रहता हैं. इसलिए यह अपने दांत को हमेशा पिसते रहता हैं. अगर यह ऐसा नहीं किया तो इसकी मौत उसके दांत बढ़ने के कारण ही हो सकती हैं.

(14) कछुआ (Tortoise) – यह जीव वैज्ञानिक के अनुसार पृथ्वी पर 20 करोड़ वर्ष से हैं. इसकी 318 प्रजातियाँ पुरे विश्व में पाई जाती हैं. कछुआ को कुछ लोग शौकिया तौर पर पालते हैं.

(15) हाथी (Elephant) – इस जानवर को कुछ लोग कार्य के लिए तो कुछ लोग शौकिया तौर पर पालते हैं. हाथी का दांत बहुत ही कीमती होता हैं. इस जानवर का जीवन काल लगभग 100 वर्ष का होता हैं.

Pet Animals Name in Hindi and English (FAQ)

प्रश्न 01 – पालतू जानवर का नाम क्या हैं?

पालतू जानवर का नाम हैं – गाय, भैंस, बकरी, भेड़, घोड़ा, गधा, ऊंट, खच्चर, सांड, कुत्ता, बिल्ली, बंदर, खरगोश, चूहा, कछुआ, हाथी, बैल, सूअर, मुर्गी, बत्तख, कबूतर, याक, लामा आदि.

प्रश्न 02 – पेट एनिमल में कौन – कौन से जानवर आते हैं?

कुत्ता, बिल्ली, बंदर, खरगोश, चूहा, कछुआ, हाथी, बैल, सूअर, गाय, भैंस, बकरी, भेड़, घोड़ा, गधा, ऊंट, खच्चर, सांड, मुर्गी, बत्तख, कबूतर, याक, लामा आदि.

प्रश्न 03 – सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर कौन सा हैं?

एक सर्वे के अनुसार कुता को सबसे ज्यादा लोकप्रिय पालतू जानवर माना गया हैं.

प्रश्न 04 – मानव का प्रथम पालतू पशु कौन था?

कुता को मानव का प्रथम पालतू पशु माना जाता हैं. इस जानवर को आदि काल से ही मनुष्य अपने साथ रखे हुए हैं. क्योंकि यह जानवर बहुत ही वफादार होता हैं.

यह भी पढ़ें:-

12 महीनों के नाम
7 दिनों के नाम
उर्दू में दिनों के नाम
रिश्तों के नाम

आपको यह Pet Animals Name in Hindi and English पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment