7 दिनों के नाम और उनका महत्व, Day Name in Hindi

Hindi Week Names – आपको यहाँ पर इस पोस्ट में 7 दिनों के नाम और सभी दिनों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई हैं. क्योंकि Day Name in Hindi में तो सभी को पता होता हैं. लेकिन सभी दिनों का अलग – अलग अपना महत्व होता हैं. इसको जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

बच्चों से भी स्कूलों में 7 Days Name in Hindi में लिखने को दिया जाता हैं. प्रतियोगिता परीक्षाओं (Competitive Examinations) में भी सप्ताह के दिनों (Hindi Week Names) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. 365 दिन एक वर्ष में होते हैं. लिप वर्ष हो तो एक वर्ष में 366 दिन होते हैं. वर्ष में 12 महीने होता हैं. सभी महीनों में अलग – अलग दिनों की संख्या होती हैं. जैसे – 28 या 29 दिन फरवरी माह होता हैं. तो 30 दिन अप्रेल, जून, सितम्बर, नवम्बर महीने में होते हैं. 31 दिन का जनवरी माह, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर माह और दिसम्बर माह होता हैं. इसी तरह सप्ताह में 7 दिन होता हैं. जिसका नाम अलग – अलग होता हैं. इन सभी सप्ताह के दिनों का सभी धर्मों में विशेष महत्व होता हैं.

अब आइए Hindi Week Names के बारे में जानते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी 7 दिनों के नाम की जानकारी आपको पसंद आएगी. इस Day Name in Hindi को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

विराम चिन्ह की परिभाषा, अर्थ और प्रकार
संज्ञा की परिभाषा और भेद

Hindi Week Names

7 दिनों के नाम, Hindi Week Names, Day Name in Hindi

Days Name In Hindi Days Name In English
सोमवार (Somvaar) Monday (मंडे)
मंगलवार (Mangalvaar) Tuesday (ट्यूसडे)
बुधवार (Budhvaar) Wednesday (वेडनेसडे)
गुरुवार (Guruvaar) Thursday (थर्सडे)
शुक्रवार (Shukrvaar) Friday (फ्राइडे)
शनिवार (Shanivaar) Saturday (सैटरडे)
रविवार (Ravivaar) Monday (सन्डे)

7 दिनों के नाम और उनका महत्व

सप्ताह के 7 दिनों के नाम का अलग – अलग हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्व हैं. यानी सप्ताह के प्रत्येक दिनों का हिन्दू धर्म में एक अपना ही महत्व हैं. अब आइए सप्ताह में 7 दिनों के नाम (7 Days Name in Hindi) के बारे में विस्तार से जानते हैं.

(1) सोमवार (Monday) – इस दिन का नाम चन्द्रमा ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. हिन्दू धर्म (Religion) में Monday को भगवान शिव (Lord Shiva) का दिन माना गया हैं. मान्यता हैं की सोमवार को भगवान शिव की पूजा आर्चना करने से वह प्रसन्न होते हैं. इसलिए इस दिन बहुत लोग उपवास भी रखते हैं. सप्ताह के पहले दिन को सोमवार माना जाता हैं.

(2) मंगलवार (Tuesday) – हिन्दू धर्म के अनुसार इस दिन का नाम मंगल ग्रह (Mars Planet) के नाम पर रखा गया हैं. हिन्दू धर्म में मान्यता के अनुसार इस दिन को भगवान हनुमान जी का दिन माना जाता हैं. इस दिन बजरंगबली की पूजा (Prayer) करने से सुख समृधि (Happiness and Prosperity) की प्राप्ति होती हैं. इसे सप्ताह का दूसरा दिन कहा जाता हैं.

(3) बुधवार (Wednesday) – इस दिन का नाम बुध ग्रह (Mercury Planet) के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को भगवान गणेशजी का दिन भी कहा जाता हैं. हिन्दू धर्म में मान्यता है की इस दिन भगवान गणेशजी की पूजा आर्चना करने से जीवन में सुख समृधि आती हैं.

(4) गुरूवार (Thursday) – इस दिन का नाम वृहस्पति ग्रह (Jupiter Planet) के नाम पर रखा गया हैं. यह सप्ताह का चौथा दिन होता हैं. गुरूवार को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का दिन भी माना जाता हैं. इस दिन हिन्दू धर्म में भगवान विष्णुजी की पूजा का बहुत ही बड़ा महत्व होता हैं.

(5) शुक्रवार (Friday) – इस दिन का नाम शुक्र ग्रह (Planet Venus) के नाम पर रखा गया हैं. यह सप्ताह का पांचवा दिन होता हैं. इस दिन को माँ दुर्गा के नाम से भी जाना जाता हैं. शुक्रवार को माँ दुर्गा की पूजा आर्चना का हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्व हैं.

(6) शनिवार (Saturday) – इस दिन का नाम शनि ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. यह सप्ताह का छठा दिन होता हैं. इस दिन को भगवान शनि और हनुमानजी का दिन माना जाता हैं. शनिवार को भगवान शनि की विशेष पूजा अर्चना की जाती हैं.

(7) रविवार (Sunday) – इस दिन का नाम सूर्य (Sun) के नाम पर रखा गया हैं. यह सप्ताह का अंतिम दिन होता हैं. इस दिन भगवान सूर्य की पूजा आर्चना करने का महत्व ज्यादा होता हैं.

Hindi Week Names FAQ

प्रश्न 01 – एक वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं?

पुरे एक वर्ष में 52 सप्ताह और एक दिन होता हैं.

प्रश्न 02 – सप्ताह का तीसरा दिन कौन सा होता हैं?

अन्तर्राष्ट्रीय मानक (International Standard) (ISO) के अनुसार बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन होता हैं. लेकिन कुछ देशों में बुधवार को सप्ताह का चौथा दिन माना जाता हैं.

सारांश

इस पोस्ट में Hindi Week Names से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. और हिन्दू धर्म (Hindu Religion) के अनुसार सप्ताह के सभी 7 दिनों का अलग – अलग महत्व हैं. उसके बारे में भी जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

Birds Name in Sanskrit
शरीर के अंगों के नाम
Parts of Body Name in Sanskrit
रिश्तों के नाम
Musical Instruments Name in Hindi and English
Household Items Name in Hindi and English

आपको यह Hindi Week Names, Day Name in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment