12 हिंदी महीनों के नाम, Mahino Ke Naam Hindi Mein

Mahino Ke Naam Hindi Mein – इस पोस्ट में आपको 12 हिंदी महीनों के नाम दिया गया हैं. और Hindu Calendar Months Name in Hindi से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. स्कूलों और प्रतियोगिताओं में Hindi Mahino Ke Naam से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

एक वर्ष में हिन्दू कलेन्डर में भी 12 महीने होते हैं. और एक महीने में 15 – 15 दिन का दो पक्ष होता हैं. एक पक्ष को शुल्क पक्ष तथा दुसरे पक्ष को कृष्ण पक्ष कहते हैं.

हिन्दू कलेन्डर में नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास से होती हैं. जो अंग्रेजी महीने के अनुसार मार्च का महीना होता हैं. अंग्रेजी वर्ष में नववर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से होती हैं.

लगभग सभी कलेंडर के अनुसार सभी में 12 महीने होते हैं. ग्रीक अंग्रेजी कलेंडर में एक महीने में 30 या 31 दिन होता हैं. जबकि फरवरी महीने में 28 या 29 दिन होता हैं.

अब आइए Hindi Mahina List के बारे में विस्तार से जानते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह हिंदी महीनों के नाम पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Hindi Mahino Ke Naam को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

विराम चिन्ह की परिभाषा, अर्थ और प्रकार
संज्ञा की परिभाषा और भेद

Hindi Mahina List

हिंदी महीनों के नाम, 12 Mahino Ke Naam, Hindi Mahina List

S. No. Hindi Month Name English Month
1 चैत्र (Chaitra) मार्च – अप्रैल
2 वैशाख (Vaisakha) अप्रैल – मई
3 ज्येष्ठ (Jyaistha) मई – जून
4 आषाढ़ (Asadha) जून – जुलाई
5 श्रावण (Shravana) जुलाई – अगस्त
6 भाद्रपक्ष (Bhadra) अगस्त – सितंबर
7 आश्विन (Asvina) सितंबर – अक्टूबर
8 कार्तिक (Kartika) अक्टूबर – नवंबर
9 मार्गशीष/अगहन (Agrahayana) नवंबर – दिसंबर
10 पौष (Pausa) दिसंबर – जनवरी
11 माघ (Magha) जनवरी – फ़रवरी
12 फाल्गुन (Phalguna) फ़रवरी – मार्च

Months Name in English and Hindi

S. No. Hindi Month Name English Month Name Month Days
1 जनवरी January 31
2 फ़रवरी February 28/29
3 मार्च March 31
4 अप्रैल April 30
5 मई May 31
6 जून June 30
7 जुलाई July 31
8 अगस्त August 31
9 सितंबर September 30
10 अक्टूबर October 31
11 नवंबर November 30
12 दिसंबर December 31

हिंदी महीनों के के बारे में जानकारी

हिन्दू कलेंडर पंचांग, खगोल विज्ञान और धर्म पर आधारित हैं. समय के साथ यह कई हिस्सों में बटता गया. जिसमे कई बदलाव हुए. अभी के समय में कई क्षेत्रीय कलेंडर जैसे – बंगाली कलेंडर, पंजाबी कलेंडर, तमिल, मलयालम, कन्नड़ आदि. अनेक राज्यों में फ्लो किए जाते हैं. सभी केलेंडर में एक छोटी सी चीज अलग हैं. लेकिन यह सभी कलेंडर 12 महीनों का होता हैं.

1. चैत्र माह (Chaitra) – यह हिन्दू कलेंडर के अनुसार वर्ष का पहला महिना होता हैं. जो अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार मार्च – अप्रेल का महीना होता हैं. जबकि नेपाली (Nepali) और बंगाली कलेंडर (Bengali Calendar) के अनुसार चैत्र माह को वर्ष का अंतिम महीना कहा जाता हैं.

2. वैसाख माह (Vaisakha) – यह हिन्दू कलेंडर के अनुसार दूसरा महीना होता हैं. लेकिन पंजाबी, बंगाली, और नेपाली calendar के अनुसार यह वर्ष का पहला महीना होता हैं. अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार यह अप्रेल – मई का महिना होता हैं. इस महीने का वैशाख नाम विशाखा तारा के नाम पर रखा गया हैं.

3. ज्येष्ठा (Jyaistha) – यह काफी गर्म महीना होता हैं. अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार यह मई जून में आता हैं. इस महीनें में शनि जयंती, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, वट पूर्णिमा आदि मनाते हैं.

4. आषाढ़ (Asadha) – यह महीना English Calendar के अनुसार जून – जुलाई माह में आता हैं. इस महीने के आदि अमावस्या का तमिलनाडु में बड़ा महत्व हैं.

5. श्रावण माह (Shravana) – इस महीने को हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत पवित्र माना जाता हैं. इस महीने को भगवान शिव का महीना भी कहा जाता हैं. इस पुरे महीने में उपवास और भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कावर यात्रा की जाती हैं. और बड़े – बड़े धार्मिक अनुष्ठान की जाती हैं.

6. भाद्रपक्ष माह (Bhadra) – यह English Calendar के अनुसार अगस्त – सितम्बर में आता हैं. इस महीनें में बहुत सारे हिन्दुवों के पर्व आते हैं. हरितालिका तीज, कृष्ण जन्माष्ठमी, गणेश चतुर्दशी, अनंत आदि.

7. आश्विन माह (Asvina) – यह महीना अंगरेजी कलेंडर के अनुसार सितम्बर – अगस्त में आता हैं. इस महीना को कुआर भी कहते हैं. इस महीना में नवरात्रि जिसे दुर्गा पूजा कहा जाता हैं. यह पूजा नौ दिनों तक चलती हैं. काली पूजा भी इसी महीने में मनाया जाता हैं.

8. कार्तिक (Kartika) – यह महीना English Calendar के अनुसार अक्टूबर – नवम्बर में आता हैं. गुजरात राज्य में कार्तिक माह से ही नए साल की शुरुआत होती हैं. इस महीनें में दीपावली, छठ, गोवर्धनपूजा, तुलसी विवाह जैसे पर्व मनाए जाते हैं.

9. मार्गशीष माह / अगहन (Agrahayana) – यह ग्रीक अंगरेजी कलेंडर के अनुसार नवम्बर – दिसम्बर माह में आता हैं. इस महीने में वैकुण्ठ एकादशी (Vaikuntha Ekadashi) का पर्व मनाया जाता हैं.

10. पौष (Pausa) – यह महीना दिसम्बर – जनवरी में आता हैं. इस महीने में शारीर को कापा देने वाली सर्दी पड़ती हैं. इसमें मकर सक्रांति, लोहरी, पोंगल (Pongal) का Festival मनाया जाता हैं.

11. माघ माह (Magha) – यह जनवरी – फरवरी के महीने में आता हैं. माघ मेला का उत्सव उत्तर भारत में मनाया जाता हैं. बसंत पंचमी की पूजा इसी महीने में होती हैं.

12. फाल्गुन माह (फाल्गुन माह) – यह February – March महीने में आता हैं. महाशिवरात्रि का पर्व और होली का त्योहार इसी महीने में मनाया जाता हैं.

Name of Months in Hindi FAQ

प्रश्न 01 – हिन्दू कलेंडर के अनुसार एक वर्ष में कितने महीनें होते हैं?

Hindu calendar के अनुसार एक वर्ष में 12 Month होते हैं.

प्रश्न 02 – हिंदी महीनें में कितने पखवारे होता हैं?

सभी हिंदी के महीनों में 15 – 15 दिनों का दो पखवारा होता हैं.

प्रश्न 03 – होली का त्योहार हिंदी के किस महिना में मनाया जाता हैं?

होली का त्योहार हिंदी महीने के फाल्गुन माह में मनाया जाता हैं.

प्रश्न 04 – दीपावली हिंदी के किस महीने में मनाई जाती हैं?

हिंदी कलेन्डर के अनुसार दीपावली हिंदी महीने के कार्तिक माह में मनाई जाती हैं.

सारांश

इस पोस्ट में Hindu Calendar Months Name in Hindi से संबंधित सभी जानकारियां दी गई हैं. यह पोस्ट उनके लिए बहुत ही मदद करेगी जो स्कुल या किसी प्रतियोगिता की तैयारी करते हैं.

यह भी पढ़ें:-

Birds Name in Sanskrit
7 दिनों के नाम
उर्दू में दिनों के नाम
रिश्तों के नाम
Musical Instruments Name in Hindi and English
Household Items Name in Hindi and English

आपको यह हिंदी महीनों के नाम, 12 Mahino Ke Naam पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment