दांत दर्द का घरेलू इलाज, Teeth Problems Home Remedies in Hindi

दांत हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा हैं. दांतों की अच्छी तरह देख भाल नहीं करने से हमारे दांतों में कीड़े और कैविटी हो जाते हैं. जिसके कारण दांतों में दर्द की शिकायत होने लगती हैं. आज कल छोटे उम्र में ही बच्चो के दांतों में कीड़े लग जाते हैं. जिसके कारण दांतों से जुडी कई समस्या बढ़ जाती हैं. आज हम जानेगें दांतों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए बढ़िया और आसन घरेलु उपाय.

Teeth Problems Home Remedies in Hindi

दांत दर्द के लिए घरेलू उपचार – Home Remedies for Teeth Pain in Hindi

(1) लौंग – दांत दर्द में लौंग और लौंग का तेल लगाने से यह दर्द को खत्म करता हैं. और मुह के कीटाणुओं को मारने में उपयोगी होता हैं.

(2) तुलसी के पत्तों के रस के साथ कालीमिर्च का पाउडर मिलाकर जो दांत दर्द कर रहा हैं वहाँ लागये दर्द धीरे-धीरे खत्म हो जायगा.

(3) 2 चम्मच लोहबान के पाउडर को ४ कप पानी में डालकर आधे घंटे तक उबालें ठंडा होने के बाद दिन में 2-३ बार कुल्ला करें दर्द ख़त्म हो जायगा.

(4) अमरूद के पत्ते को को पानी में उबालकर ठंडा होने पर छान ले और इससे दिन में दो बार गरारा करें दर्द खत्म हो जायगा.

(5) तिल के तेल में नमक मिलाकर दर्द वाले दांत की मालिश करें. इससे दांत दर्द दूर हो जायगा.

(6) प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ो को काटकर या प्याज के रस को दर्द वाले दांत पर लगायें. इससे कीटाणु मर जाते हैं और दांत दर्द में अराम मिलता हैं.

(7) पालक के पत्तों को धोकर कच्चा चबाने से भी दांत दर्द में अराम मिलता हैं.

(8) एक चुटकी मिर्च और एक चुटकी नमक को एक बूंद पानी में डालकर मिलायें. और जिस दांत में दर्द हो उस दांत में लगायें. नमक और मिर्च में एंटी बैक्टीरिल गुण होते हैं जो दांतों के दर्द को कम करता हैं.

(9) सरसों के तेल में हल्दी और नमक मिलाकर पेस्ट करने से भी दांतों का दर्द कम हो जाता हैं. और दांतों में पायरिया की समस्या नहीं होती हैं.

(10) निम्बू के छिलके में सरसों का तेल डालकर दांतों की मालिश करने से दांतों का दर्द ठीक हो जाता हैं. निम्बू से मसूड़े मजबूत हो जाते हैं और दांतों में पायरिया की समस्या भी नही होती हैं.

(11) सेंधा नमक में सरसो का तेल मिलाकर लगाने से दांतों से खून निकलना बन्द हो जाता हैं. और दांतों की बदबू भी खत्म हो जाती हैं.

(12) खाने के सोडे को गुनगुने पानी में डालकर कुल्ला करने से दांत दर्द में काफी अराम मिलता हैं.

(13) लहसुन को पीसकर लगाने या नमक के साथ चबाने से दांत दर्द में राहत मिलती हैं.

यह भी पढ़ें:-

अदरक खाने के फायदे दांत दर्द का घरेलू इलाज
शहद खाने के फायदे पपीता खाने के फायदे
गन्ने के जूस पीने के फायदे लौंग के फायदे और नुकसान

आपको यह Teeth Problems Home Remedies in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।

Leave a Comment