राष्ट्रपति भवन से जुड़ीं रोचक बातें, Rashtrapati Bhavan Information in Hindi

Rashtrapati Bhavan Information in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में आज हमलोग भारत के राष्ट्रपति भवन से जुड़ीं रोचक बातें को जानेगें. राष्ट्रपति भवन से संबंधित कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहें हैं. जिसे आप नहीं जानते होंगे. इसे जानकर आपको हैरानी होगी.

राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में रायसीना पहाड़ी पर स्थित हैं. यह भवन भारत के राष्ट्रपति का अधिकारिक निवास स्थान हैं. यह भारत के प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक हैं. यह विश्व के किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष के आवास से बड़ा हैं. इस भवन को 1950 तक वायसराय बोला जाता था. इस भवन में 340 कमरे हैं. इस भवन के निर्माण में लोहा का इस्तेमाल बिलकुल ना मात्र का किया गया हैं.

अब आइए Interesting facts about Rashtrapati Bhavan in Hindi को पढ़ते हैं. इस राष्ट्रपति भवन से जुड़ीं रोचक तथ्य को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

राष्ट्रपति भवन से जुड़ीं रोचक बातें, Rashtrapati Bhavan Information in Hindi

Rashtrapati Bhavan Information in Hindi

1. राष्ट्रपति के दरवार हाल को सुंदर -सुंदर रंगीन पत्थरों और रंगों से सजाया गया है।

2. राष्ट्रपति भवन में सात सौ से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

3. इस राष्ट्रपति भवन को निर्माण करने में 17 वर्षों का समय लगा था। जो 1912 में बनाना शुरू हुआ था. और वर्ष 1929 में बन कर तैयार हुआ था. इस भवन के निर्माण में 29000 मजूर लगाए गए थे.   

4. इस भवन में गौतम बुद्ध की एक प्रतिमा लगाई गयी है।

5. आज़ादी से पहले इसे वोयस रॉय भवन के रूप में जाना जाता था।

6. इस भवन को बनाने में कुल 140 लाख रुपए की लागत आई थी.

7. राष्ट्रपति भवन 330 एकड़ में फैला हुआ हैं. जिसमे 340 कमरे बने हैं

8. इस भवन को 700 मिलियन इंटों और 3 मिलियन घन फीट पत्थरों का इस्तेमाल कर के बनाया गया हैं.

9. यह भवन नई दिल्ली में स्थित हैं

10. राष्ट्रपति भवन इटली के रोम स्थित क्यूरनल पैलेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निवास स्थान है।

11. रायसीना एवं मालचा गांव को हटाकर इस भवन का निर्माण कराया गया था.

12. इसका निर्माण वास्तुकार सर एडविन लैंडसीर लुटियन द्वारा किया गया था।

13. राष्ट्रपति भवन के मार्बल हॉल में वायसरॉय और ब्रिटिश राजपरिवार के कुछ दुर्लभ चित्र और मूर्तियां रखी हैं।

14. राष्ट्रपति भवन का अशोका हॉल– इसमें मंत्रियों के शपथग्रहण आदि जैसे समारोह होते हैं।

15. राष्ट्रपति भवन के उपहार संग्रहालय में किंग जॉर्ज पंचम की चांदी की 640 किलोग्राम की कुर्सी रखी है।

16 गौतम बुद्ध की प्रतिमा जिस स्थान पर रखी गई है उसकी उंचाई इंडिया गेट के बराबर है।

17. प्रत्येक वर्ष फरवरी के महीने में राष्ट्रपति भवन के पीछे बने मुगल गार्डन को उद्यानोत्सव नाम के त्योहार के दौरान जनता के लिए खोला जाता है।

18. प्रत्येक शनिवार को सुबह के 10 बजे से 30 मिनट का गार्ड ऑफ़ चेंज का समारोह होता हैं.

यह भी पढ़ें:-

पेड़ों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
समय पर महान व्यक्तियों के सर्वश्रेष्ठ विचार

आपको यह Rashtrapati Bhavan Information in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment