हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, Hindu Nav Varsh ki Shubhkamnaye

Hindu Nav Varsh ki Shubhkamnaye – यहाँ पर आपको हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं. आप इन सभी Hindu Nav Varsh ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi को आने वाले नववर्ष पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हैं. और उन्हें हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

हिन्दू नववर्ष को भारत में बहुत ही श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता हैं. कहा जाता हैं की इसी दिन ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि का रचना की थी. हिन्दू कलेन्डर के अनुसार हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती हैं. चैत्र महीना हिन्दू कलेन्डर का पहला महीना होता हैं. ईश्वर से यही कामना हैं की यह आनेवाला नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो और खुशियों से भरा हो.

अब आइए नीचे कुछ Hindu New Year ki Shubhkamnaye सन्देश नीचे दिए गए हैं. इनको पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश आपको पसंद आएगी. इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, Hindu Nav Varsh ki Shubhkamnaye

Hindu Nav Varsh ki Shubhkamnaye


(1) नव वर्ष की पहली सुबह आपकी जिंदगी में नई खुशियां लेकर आए
आपके सारे सपने पूरे हो आप हमेशा खुश रहे
आप जो चाहे वह आपको मिले इसी आशा के साथ आपको
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

(2) हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
देश के लिए और सम्पूर्ण मानवता के लिए
नई उम्मीदों, सुख-शांति और समृद्धि का वर्ष हो.

(3) मंगलमय नव वर्ष हो, फैले धवल उजास ।
आस पूर्ण होवें सभी, बढ़े आत्म-विश्वास ।
नयी उमंगें नयी तरंगें
नयी चुनौतियां नयी ख्वाहिशें
नयी राहें नयी मंज़िलें
नयी उर्ज़ा लेकर आया नया साल
जिसमें आपको मिले तमाम
नयी कामयाबियां
और नयी खुशियां
आप सभी को हिन्दू नववर्ष की ढेर सारी
हार्दिक बधाई अभिनंदन शुभकामनाएं.

(4) नववर्ष के प्रभात का सूर्य अपनी स्वर्णिम आभा से आपको
सपरिवार निरन्तर उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शान्ति , एवं सम्मान प्रदान करते हुए
आप के यश, शौर्य, समृद्धि एवं स्वाभिमान के शिखर को सदैव आलोकित करता रहे
हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

(5) हिन्दू नव वर्ष की आपको हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
नव वर्ष आपको यस वैभव समृद्धि स्वास्थ्य प्रदान करें
आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ

(6) आप चतुर्दिक सुख,शांति व आनंद से पूरित होकर
अक्षय स्वास्थ्य और उर्ध्वमुखी विकास की ओर अग्रसर हों !!

(7) जो कल बीत गया उससे सीखो
जो आज है उसमे जिओ और
आने वाले कल उसमे आशा रखो

Hindu Nav Varsh ki Hardik Shubhkamnaye

(8) नये साल की अनेक शुभकामनाओं के साथ आप और
आपके परिवार को हमारी तरफ से हार्दिक बधाई ।
“नूतन वर्षाभिनन्दन”

(9) हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं….
नया साल आप के जीवन में आरोग्य, सुख, समृद्धि
और यश लाए, ऐसी प्रभु से कामना है।

(10) नूतन वर्ष में भगवान आपको सुख,शांति,शक्तिं,सम्पत्ति,स्वरूप,संयम,
सादगी, सफलता, समृद्धि, साधना, संस्कार,उत्साह और स्वास्थ्य प्रदान करें
तथा उत्साह एवं उल्लास से परिपूर्ण जीवन सम्पूर्ण परिवार
को नई ऊंचाइयों तक पहुँचने में उद्यत करे ।

(11) नववर्ष का मंगलमय सूर्य आपके जीवन में खुशहाली का इंद्रधनुष खिलाये
और आपकी समस्त मनोकामनाओ को पूर्ण करे।

(12) आपकी मुस्कुराहट, और नव वर्ष का आगमन
दोनो ही शुभ सूचक प्रतीत हो रहे है
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

(13) आपको एवं आपके सभी परिजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके लिए ये नववर्ष अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में श्रेष्ठ साबित हो
आपके सुखी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ

(14) आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा,
और भगवान् दे आपको आसमान सारा,
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

(15) रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..

(16) आपको और आपके परिवार को नए साल में मनचाही सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करें.
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपको सपरिवार तंदुरुस्त और हमेशा खुश रखे,
हर परिस्थितियों के सामने लड़ने की शक्ति दें और सुख शांति,समृद्धि मिले
इसी के साथ नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं

Hindu Nav Varsh ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

(17) हर्ष, उल्लास और खुशी का भाव जग गया है,
इस नव वर्ष में आप सभी को सुख, शांति, शक्ति, संपत्ति,
स्वरूप, संयम, सादगी, सफलता, समृद्धि, साधना, संस्कार
और स्वास्थ्य की ढेरों शुभकामनाएं …

(18) हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
वर्ष सभी के जीवन में खुशहाली व समृद्धि लेकर आए

(19) आपको व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक क्षेत्र में आशातीत सफलताओं
के साथ मानसिक शान्ति और आर्थिक समृद्धि प्राप्त हो ।।
हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर ऐसी ही अनेकानेक शुभकामनाओं के साथ।

(20) यह वर्ष आपके और आपके सम्पूर्ण परिवार के लिए सुखमय, और स्वास्थ्यवर्धक रहे ।।

(21) सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान,
शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मे नव वर्ष के नवीन रवि की नूतन
रश्मियाँ आपके जीवन को नव आलोक प्रदान करें

(22) परम् पिता परमेश्वर आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले
नये साल में सुख, शांति, शक्ति, सम्पति, सम्मान, संयम, सादगी, सफलता,
समृध्दि, साधना, संस्कार और स्वास्थ्य यश वैभव में श्री वृद्धि करें
इस प्रकार की अनन्त शुभ कामनाओं के साथ आपको और
आपके परिवार को हमारी तरफ से नववर्ष की हार्दिक बधाई!

(23) सादर प्रणाम,सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना,
संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ
मेरे तरफ से आप एवं आप के परिवार को हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !

(24) आपको हिन्दू नव वर्ष की ढैरौ बधाइयाँ और शुभकामनाएं सदा आगे बढ़ै
तथा खुशियों के साथ सभी के साथ सदैव आगे बढ़ै।

(25) ईश्वर से आराधना है कि आपके जीवन मे कभी कोई दुविधा ना आए
और आप हमेशा जनता की खुशहाली के लिए तत्पर रहे।

(26) भगवान् श्री राम आपके जीवन में छायें अन्धकार को मिटा कर आपके जीवन को उजालो से भर दे यही कामना के साथ आपको 2023 हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं …।” .

(27) नव वर्ष के प्रथम दिन और चैत्र नवरात्री के पावन पर्व पर माता रानी आप सभी की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे…।” . 2023 नवीन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

(28) नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको यह नव वर्ष मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दूआओ के साथ…।” .

(29) सोचा किसी अपने से बात करे,अपने किसी खास को याद करे, किया जो फैसला 2021 हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाए देने का, मेरे दिल ने कहा क्यों न Wish करने की शुरुआत आप से करे. …।

(30) हम दुआ करते है कि इस 2023 हिन्दू नव वर्ष कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो। 2023 नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए…।”

यह भी पढ़ें:-

पेड़ों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें
जंगली जानवरों के नाम
पालतू जानवरों के नाम

आपको यह Hindu Nav Varsh ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment