प्रधान मंत्री आवास योजना, Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

दोस्तों आज हम प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Aavas Yojna) के बारे में जानेंगें. यह योजना भारत सरकार की योजना हैं. इस योजना का मुख्य उदेश्य गरीब लोगों को उनके क्रयशक्ति (Purchasing Power) के अनुकूल उनको घर उपलब्ध कराना हैं. इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी. इस योजना का लक्ष्य 2022 तक 20 लाख घर का निर्माण करना हैं.

Pradhan Mantri Awas Yojana – Pradhanmantri Aavas Yojna

Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

इस योजना से मिलने वाली लाभ (Benefit) जो सब्सिडी सीधे आपके (Bank Account) बैंक खाते में आती हैं. Pradhanmantri Aavas Yojna को स्वच्छ भारत योजना से भी जोड़ा गया हैं.

भारत सरकार ने Pradhan Mantri Awas Yojana को तीन चरण (Phase) में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं.

  • पहला चरण अप्रैल 2015 से मार्च 2017
  • दूसरा चरण अप्रैल 2017 से मार्च 2019
  • तीसरा चरण अप्रैल 2019 से मार्च 2022

PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ (Benefit) किसे मिल सकता हैं

आपके पास अगर कोई घर नहीं हैं. और आप पहली बार घर (House) लेने की सोंच रहें हैं. तो इस PM Awas Yojana का आप (Benefit) लाभ ले सकते हैं. पहले इस योजना के तहत 6 लाख रूपये तक का जो दायरा था, उसे बढ़ाकर 18 लाख रूपये तक कर दिया गया हैं. इस योजना में मध्यवर्ग और शहरी गरीब (Middle class and Urban Poor) को भी लाया गया हैं. सही जानकारी नहीं होने के कारण इस योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ बहुत लोग नहीं ले पाते हैं. इस पोस्ट में इस योजना (PMAY) से जुड़ी सभी जानकारियाँ दी गई हैं.

योजना (PM Awas Yojana) के महत्वपूर्ण विन्दु – Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi 2019

  • अगले तीन वर्षों में ग्रामीण गरीबों के लिए एक करोड़ पक्के मकान (Pucca House) का निर्माण करना.
  • देश के ग्रामीण इलाकों में 2022 तक 4 करोड़ घरों का निर्माण कराना.
  • सामाजिक – आर्थिक जाती जनगणना के अधार पर लाभार्थियों (Beneficiaries) का चयन किया जायगा.

कार्पेट एरिया में बदलाव किया गया हैं. इसे एमआईजी – I और एमआईजी – II का कार्पेट एरिया बढ़ा दिया गया हैं. एमआईजी – I को 120 वर्गमीटर से बढ़ाकर 160 वर्गमीटर कर दिया गया हैं. और एमआईजी – II को 150 वर्गमीटर से बढ़ाकर 200 वर्गमीटर कर दिया गया हैं.

आयवर्ग क्या होनी चाहिए – Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

इस योजना (Pradhanmantri Aavas Yojna) का आप लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले आपको यह देखना पड़ेगा की आप किस (Income Group) आयवर्ग से आते हैं. अगर आप 3 लाख से 6 लाख रूपये तक के आयवर्ग में आते हैं तो आपको सब्सिडी ज्यादा मिलेगी. वही आप अगर 6 लाख से 12 लाख और 12 लाख से 18 लाख की आयवर्ग की श्रेणी में आते हैं तो आपको सब्सिडी कम मिलती हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तें – Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

इस योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ वही लोग ले सकते हैं. जिनके पास पहले से कोई (Pucca House) पक्का मकान नहीं हैं.

परिवार के किसी भी सदस्य को भारत सरकार (Indian Government) के किसी भी योजना के तहत आवास योजना का लाभ नहीं मिला हो. अगर परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी योजना (Government Scheme) के दुवारा आवास का लाभ मिला हैं. तो उस परिवार के किसी भी अन्य सदस्य को इस Pradhanmantri Aavas Yojna योजना का लाभ नहीं मिल सकता.

आवेदन के समय सभी परिवार के सदस्य का अधार (Aadhar Card) नम्बर देना जरुरी हैं. इसमें अविवाहित (Unmarried) बेटा, बेटी और पति – पत्नी शामिल हैं. शादी के बाद बेटा और बेटी इस Pradhan Mantri Awas Yojana योजना का लाभ ले सकते हैं.

इस योजना के तहत 12 लाख रूपये प्रतिवर्ष आय वाले लोगों को 9 लाख रूपये तक का लोन मिलेगा. जिसमे ब्याज दर (Interest Rate) में 4 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी.

आपकी सालाना आमदनी 12 लाख रूपये से 18 लाख रूपये के बीच हैं. तो आपको 12 लाख रूपये तक का लोन (Loan) इस योजना के तहत मिल सकता हैं. जिसमे ब्याज (Interest Rate) पर आपको 3 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी.

अगर आपको सालाना आय (Annual Income) 6 लाख रूपये तक हैं. तो इस योजना के तहत आपको 6 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता हैं. जिस (Interest Rate) पर आपको 6.5 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती हैं.

घर का मरम्मत (Home Repair) करने के लिए भी मिलेगा इस योजना का लाभ

अगर आप घर का विस्तार करना चाहते हैं. घर में कुछ कमरा जोड़ना चाहते हैं. या पुराना घर खरीदना चाहते हैं. तो भी इस Pradhanmantri Aavas Yojna योजना का लाभ ले सकते हैं.

लोन कहाँ से मिलेगा – Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

हाऊसिंग फाइनेंस कम्पनी (Housing Finance Company), राज्य सहकारी बैंक (State co-operative Bank), कमर्शियल बैंक (Commercial Bank), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गैर बैंकिंग कंपनियां आदि से आप लोन से सकते हैं. और इस Pradhan Mantri Awas Yojana योजना का आप लाभ उठा सकते हैं. और आप लोन (Lone) के ब्याज (Interest Rate) पर सब्सिडी ले सकते हैं. आपको कोई प्रोसेसिंग फ़ीस भी नहीं देना होगा. आप इस Pradhanmantri Aavas Yojna योजना के तहत जितना लोन लेने के योग्य हैं. उससे ज्यादा आप लोन (Lone) लेते हैं, तो उस पर आपको प्रोसेसिंग फ़ीस (Processing Fee) देना पर सकता हैं.

यह भी पढ़ें:–

Waqt Quotes in Hindi
प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Positive Thoughts in Hindi

आपको यह Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment