बिहार किसान पंजीकरण कैसे करें? dbtagriculture.bihar.gov.in 2024

dbtagriculture.bihar.gov.in 2024 : किसानों के लाभ के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अनेक योजनाएं हैं. सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को DBT Portal Bihar पर पंजीकरण करना होता हैं. डीबीटी बिहार सरकार की वेबसाइट पर जब आपका पंजीयन हो जाता हैं. तब आपको बिहार सरकार या भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलता हैं.

किसान भाइयों आपको यहाँ इस आर्टिकल में DBT Bihar से संबंधित सभी तरह की जानकारियां दी गई हैं. जैसे – डीबीटी बिहार सरकार, DBT Agriculture Bihar Govt की योजनाओं का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं. DBT Bihar Agriculture Department की वेबसाइट पर आप कैसे घर बैठे अपना पंजीयन करा सकते हैं. आपको यहाँ पर Step By Step सभी जानकारी दी गई हैं.

dbtagriculture.bihar.gov.in 2024

बिहार सरकार ने अपनी DBT Bihar Agriculture Department की वेबसाइट को शुरू कर चूका हैं. इस DBT Portal Bihar पर आप रजिस्ट्रेशन करके राज्य सरकार डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार और केंद्र सरकार के तरफ से किसान के लिए चलाई जानेवाली सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

DBT Bihar Agriculture Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर किसान अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. डीबीटी बिहार सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किन – किन दस्तावेज़ की जरूरत पड़ती हैं. उन सभी प्रक्रिया की जानकारी आपको इस लेख में आगे विस्तार पूर्वक दी गई हैं.

बिहार सरकार डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की पूरी कोशिश हैं. की ज्यादा से ज्यादा किसान डीबीटी बिहार सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएँ जिससे बिहार सरकार और केंद्र सरकार सभी पंजीकृत किसानों को सीधे लाभ पहुंचा सके.

DBT Portal Bihar का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के किसानों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना हैं. जिससे किसानों को कृषि करने के लिए और प्रोत्साहन मिल सके. किसान इस DBT Portal Bihar से प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का आवेदन कर सकते हैं. और भी अनेक योजना का आवेदन कर सकते हैं. जो डीबीटी बिहार सरकार के पोर्टल पर DBT Agriculture Bihar Govt दुवारा चलाई जाती हैं. जैसे – बीज अनुदान, जैविक खेती अनुदान, कृषि यांत्रिक योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, डीजल अनुदान और सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सीडी इत्यादि.

DBT Bihar Agriculture Department पूरी तरह डिजिटल हो चुका हैं. आप जिस DBT Agriculture Bihar Govt योजना का लाभ लेना चाहते हैं. उसके लिए DBT Portal Bihar पर जाकर उस योजना के नाम पर क्लिक करके उस योजना का आवेदन आप घर बैठे कर सकते हैं.

डीबीटी बिहार सरकार के पोर्टल पर बिहार के किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

बिहार राज्य के कोई किसान अगर डीबीटी बिहार सरकार के पोर्टल पर डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार और केन्द्र सरकार दुवारा चलाई जानेवाली योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं. तो उन्हें DBT Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट DBT Agriculture Bihar Govt पर जाकर अपना पंजीयन कराना होता हैं. तभी वह सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. सरकार की तरफ से अभी तक कोई पंजीकरण के लिए अंतिम समय सीमा निरधारित नहीं की गई हैं. इसलिए आप कभी भी आपना पंजीयन करा सकते हैं. आप आपना पंजीयन स्वयं घर बैठे अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं. या अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, लोक सेवा केंद्र और सहज केंद्र से भी करा सकते हैं.

किसान पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज़

1 आधार कार्ड
2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
3. किसान का बैंक विवरण
(i) बैंक अकाउंट नंबर
(ii) IFSC कोड

दोस्तों आइए अब विस्तार से जानते हैं की किसान DBT Portal Bihar पर घर बैठे कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले DBT Bihar Agriculture Department की ऑफिसियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – जब DBT Bihar की वेबसाइट Open हो जाती हैं. तब आपको वेबसाइट के Home पेज पर ही उपर के मेनू में “पंजीकरण” Tab दिखाई देता हैं. जिसमें आपको “पंजीकरण करे” का विकल्प मिल जाता हैं. जिस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता हैं.

DBT-Bihar

Step 3 – नया पेज खुलने के बाद आपको उस नई पेज पर तीन विकल्प देखने को मिलते हैं.

(i) डेमोग्राफी के साथ ओटीपी (DEMOGRAPHY + OTP)
(ii) डेमोग्राफी के साथ बायो ऑथ (DEMOGRAPHY + BIO – AUTH)
(III) आईरिस (IRIS)

DBT-Agriculture-Bihar-Govt

किसान भाई आपको पहला विकल्प (DEMOGRAPHY + OTP) को चुनना चाहिए. क्योकिं पहला विकल्प सबसे आसान हैं. क्योकिं बाकी के जो दो विकल्प हैं उसको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास अंगूठा वाली मशीन (फिंगर स्कैंनर) और आँख को स्कैन करने वाली मशीन की जरुरत पड़ती हैं.

Step 4 – आप जैसे ही बायोमैट्रिक के Option का चुनाव करते हैं. एक नया पेज खुलता हैं. जिस पर आपको अपना आधार नंबर और नाम जो आधार कार्ड के हिसाब से होना चाहिए. जब आप इस दोनों जानकरी को भर देते हैं. आप नीचे दिए गए एफिडेविट के चेकबॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढें। तब आपको Authentication के Option पर क्लिक करना हैं. आप जैसे ही क्लिक करेंगे तब आपके मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हैं. उस पर एक OTP आएगा. उस OTP को यहाँ भर दें. OTP भरने के बाद Valid OTP के Option पर क्लिक करें. तब एक और नया पेज खुलेगा.

डीबीटी-बिहार-सरकार

Step 5 – उस नई पेज पर आपको तीन विकल्प उपलब्ध मिलेंगे. लेकिन आपको “किसान पंजीकरण” वाला विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.

Step 6 – फिर एक नया पेज खुलता हैं. आपको इस पेज पर किसान की सभी जानकारी को भरना पड़ता हैं. सभी सही जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. और अपनी पंजीकरण संख्या को नोट कर लें.

DBT-Portal-Bihar-586x1024

Step 7 – सबमिट करने के बाद आपको एक नई पेज देखने को मिलता हैं. जिस पर आपका कृषि विभाग बिहार सरकार DBT Agriculture Bihar Govt में ऑनलाइन पंजीकरण हो चूका हैं. देखने को मिलता हैं. इस पेज को प्रिंट कर लें और भविष्य के लिए संभाल कर रख लें. क्योकिं इसकी आपको भविष्य में जरुरत पड़ सकती हैं.

DBT Agriculture Bihar Govt के दुवारा चलाई जाने वाली योजना

बिहार राज्य सरकार के दुवारा डीबीटी बिहार के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जाने वाली सब्सीडी योजनाओं के नाम जो निम्नलिखित हैं.

1. कृषि इनपुट अनुदान योजना
2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
4. सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिए कृषि इनपुट सब्सीडी योजना
5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिए कृषि इनपुट सब्सीडी योजना
6. डीजल अनुदान खरीफ
7. प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
8. कृषि यांत्रिक योजना
9. बिज अनुज्ञाप्ति राज्य सरकार हेतु आवेदन
10. बीज अनुदान योजना

यहाँ पर जितनी भी योजनाओं का नाम आपको उपर में दिए गए हैं. उन सभी योजनाओं का आवेदन आप DBT Portal Bihar के माध्यम से कर सकते हैं.

DBT Portal Bihar के Home पेज पर आपको “उपयोग पुस्तिका” का एक Tab का विकल्प मिल जाता हैं. इस Tab में योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और दिशा – निर्देश मिल जाता हैं. आप किसी भी योजना का आवेदन करने से पहले “उपयोग पुस्तिका” को एक बर चेक जरुर करें. आपको यहाँ पर योजना से सम्बंधित पूछे जाने वालें प्रश्नों का जवाब मिल जायगा.

भारत सरकार ने DBT (Direct Benefit Transfer) System को पहली बार 2013 में शुरू किया था. DBT शुरू करने का मुख्य उद्देश्य था की किसी भी योजना का लाभ लाभार्थी को सीधे पहुंचे. क्योकिं जब DBT नहीं था तब बिचौलियों और सरकारी बाबू लोग दुवारा योजनओं की राशी का बन्दर बाट कर लेते थे. और योजना से संबंधित लाभार्थी को पूरी योजना की राशि नहीं मील पाती थी. DBT System के आने से जो लीकेज और देरी होती थी. वह अब ख़त्म हो जायगी.

DBT Bihar Important Links

ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
रजिस्ट्रेशन करें Click Here
पंजीकरण रिकॉर्ड को खोजे Click Here
प्रिंट आउट निकालें Click Here
पंजीयन सुधार Click Here
विवरण संशोधन (किसान पंजीयन) Click Here
PM-किसान आवेदन गलती सुधार Click Here
जल जीवन हरियाली आवेदन Click Here
कृषि इनपुट खरीफ फसल Click Here
PM-किसान आवेदन Click Here
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई आवेदन Click Here
बीज अनुदान योजना Click Here
कृषि यांत्रिकरण योजना Click Here
जल जीवन हरियाली Click Here
इनपुट रबी Click Here
इनपुट सब्सिडी Click Here
PM- किसान Click Here
डीजल अनुदान (खरीफ) Click Here
डीजल खरीफ (2019-20) Click Here
डीजल अनुदान (रबी) Click Here

DBT Bihar FAQ

प्रश्न 01 – DBT Bihar क्या हैं?

भारत सरकार और राज्य सरकारों अपनी सभी योजनाओं का सीधे लाभ देने के लिए DBT के माध्यम से लाभुकों को सीधे उनके बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करती हैं. केंद्र सरकार ने किसानों को सीधे लाभ देने के लिए DBT Agriculture Department को बनाया हैं. जो सरकार के दुवारा किसानों के लिए चलाई जानेवाली सभी योजनाओं का देखरेख और संचालन करती हैं.

DBT का मतलब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) होता हैं. मुख्य तौर पर DBT Agriculture Department का काम किसानों को उनके सीधे बैंक खाता में पैसा भेजना होता हैं. DBT Agriculture Department ने अपना एक ऑनलाइन DBT Agriculture Portal बनाया हैं. जिसके माध्यम से किसानों का ब्योरा इकट्ठा किया जाता हैं. और उन्हें DBT के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया जाता हैं.

DBT Agriculture India भारत सरकार की योजना हैं. लेकिन सभी राज्य के लिए भी अलग – अलग अपना एक DBT Agriculture Portal बनाया गया हैं. जिसकी मदद से किसान अपनी राज्य के DBT Agriculture Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. और भारत सरकार और अपने राज्य सरकार दुवारा चलाई जानेवाली साभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

सभी राज्यों की योजनाएं अलग – अलग हो सकती हैं. और उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपने राज्य के DBT Agriculture Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होता हैं. फिर उस राज्य सरकार दुवारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उस योजना के लिए आपको आवेदन करना होता हैं.

प्रश्न 02 – डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार क्या हैं?

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार एक कृषि विभाग बिहार राज्य की वेबसाइट हैं. जो बिहार राज्य के किसानों के लिए बहुत उपयोगी हैं. क्योंकि इस वेबसाइट के माध्यम से किसान आपना किसान कार्ड का पंजीकरण करा सकता हैं. एवं इस वेबसाइट के माध्यम से किसान आपना किसान कार्ड का पंजीयन करा सकते हैं. एवं इस वेबसाइट पर केंद्र और राज्य सरकार की किसानों के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी को इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. औ सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

प्रश्न 03 – क्या किसान योजना के लाभ लेने के लिए डीबीटी बिहार पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य हैं?

हाँ बिहार के किसी भी किसान से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको डीबीटी बिहार के वेबसाइट पर जाकर आपना किसान पंजीयन करना जरुरी हैं. तब ही आप राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

प्रश्न 04 – क्या डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार पोर्टल पर किसान पंजीयन करने के शुल्क लगता हैं?

नहीं आप डीबीटी कृषि बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपना किसान पंजीयन बिल्कुल फ्री में करा सकते हैं. इसका कोई भी शुल्क नहीं लगता हैं.

प्रश्न 05 – डीबीटी कृषि बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सा हैं?

बिहार राज्य के कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ हैं. आप इस पर विजिट करके किसान से संबंधित योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

सारांश

आपको इस पोस्ट में DBT से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. आप डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार के वेबसाइट पर किसानों के लिए कौन – कौन सी योजनाएँ सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. आप DBT Portal Bihar पर अपना किसान पंजीयन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

पेड़ों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें
जंगली जानवरों के नाम
पालतू जानवरों के नाम

आपको यह dbtagriculture.bihar.gov.in 2024 पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment