प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक कौन है?

प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक का नाम क्या हैं. अक्सर यह प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछा जाता हैं. तो इसका सही जवाब हैं. “एम. विश्वेश्वरैया” ने यह पुस्तक 1935 में लिखी थी.

प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक का नाम एम. विश्वेश्वरैया इनका पूरा नाम डॉ॰ मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया हैं.

एम. विश्वेश्वरैया

भारत रत्न से सम्मानित एम. विश्वेश्वरैया इनका पूरा नाम डॉ॰ मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया हैं. इनका जन्म 15 सितम्बर 1861 में कर्नाटक के कोलार जिले के एक तेलुगु परिवार में हुआ था. यह एक प्रसिद्ध इंजीनियर थे. कर्नाटक, मैसूर को एक विकसित एवं समृद्धशाली क्षेत्र बानाने में एम. विश्वेश्वरैया का अभूतपूर्व योगदान हैं. भारत में उनका जन्म अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. तकरीबन 55 वर्ष पहले जब देश स्वंतत्र नहीं था, तब कृष्णराजसागर बांध, भद्रावती आयरन एंड स्टील व‌र्क्स, मैसूर संदल ऑयल एंड सोप फैक्टरी, मैसूर विश्वविद्यालय, बैंक ऑफ मैसूर समेत अन्य कई महान उपलब्धियां एम. विश्वेश्वरैया के कड़े प्रयास से ही संभव हो पाई। इसीलिए इन्हें कर्नाटक का भगीरथ भी कहते हैं।

यह भी पढ़ें:-

राष्ट्रपति भवन से जुड़ीं रोचक बातें
स्वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्य
भालू के बारे में रोचक जानकारी
समय पर महान व्यक्तियों के सर्वश्रेष्ठ विचार

आपको यह प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक कौन है? पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment