LIC Insurance Slogan in Hindi, जीवन बीमा पर स्लोगन

LIC Insurance Slogan in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में जीवन बीमा पर स्लोगन एवं नारे का कुछ संग्रह दिया गया हैं. इस भाग दौर की जीवन में किसी के साथ कब क्या हो जाए यह किसी को पता नहीं होता हैं. जैसे – किसी का बीमार हो जाना, किसी की महँगी सम्पति का नुकसान हो जाना आदि.

इसलिए आज के समय में इंश्योरेंस की जरुरत हर किसी को हैं. इससे हमें जीवन और हमारी सम्पति के नुकशान होने से सुरक्षा मिल जाती हैं. हमें इंश्योरेंस कराते समय उसका टर्म एंड कंडीशन अच्छी तरह से पढ़ लेनी चाहिए. अगर वह आपके जरुरत के अनुकूल हो तब ही इंश्योरेंस करनी चाहिए.

बीमा हमारे जीवन के लिए बहुत ही अच्छी होती हैं. इससे हम बड़ी नुकसान से बच सकते हैं. यहाँ पर दिए गए Insurance Slogan in Hindi आपको इंश्योरेंस कराने के लिए प्रेरित करेगी.

LIC Insurance Slogan in Hindi, जीवन बीमा पर स्लोगन

LIC Insurance Slogan in Hindi


(1) बीमा ही है जीवन सुरक्षा का स्थाई समाधान।

(2) इलाज के खर्चे से मत हो परेशान Insurance है सुरक्षित समाधान।

(3) बेहतर कल चाहिए तो आज ही बीमा कराएं।

(4) असुरक्षित भविष्य एलआईसी बीमा ही है समाधान।

(5) हर चीज का होता है तोड़, इंश्योरेंस का साथ बेजोड़।

(6) खरा सोना है बीमा, अभी कराएं खुशहाल जीवन पाए।

(7) परिवार के प्रति फर्ज अपना फर्ज निभाएं, एलआईसी बीमा करवाएं।

(8) एलआईसी बीमा से दूरी, सुरक्षा है अधूरी।

LIC Slogan in Hindi

(9) एलआईसी बीमा कराओ, जन-धन दोनों की सुरक्षा पाओ।

(10) प्यार करना है तो एलआईसी जैसा करो जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी।

(11) एलआईसी हर वर्ग के लिए अच्छा है इसमें पैसा और परिवार दोनों की सुरक्षा है।

(12) जरूरत पड़ने पर नहीं, जरूरत पड़ने से पहले बीमा कराएं और जिंदगी को आसान बनाएं।

(13) सब कुछ है पर बीमा नहीं तो कुछ भी नहीं।

(14) दूर नहीं पास है, इंश्योरेंस की सुरक्षा आपके साथ है।

(15) बनाये खुद को और पॉवरफुल, बीमा तो है बहुत यूजफुल।

(16) जोखिम का बीमा ही है समाधान।

Insurance Slogan in Hindi

(17) Insurance का ही है कमाल, सुरक्षा और खुशियों का उपहार।

(18) समझदार व्यक्ति वही कहलाया जिसने बीमा करवाया।

(19) सुनहरा कल चाहिए तो बीमा करवाइए।

(20) अपना और अपनों का सुरक्षित भविष्य बनाओ, अभी इंश्योरेंस कराओ।

(21) स्वास्थ्य है प्यारा तो मत बनाओ हेल्थ इंश्योरेंस से दूरी।

(22) कल नहीं आज करें अभी करें, इंश्योरेंस से जीवन सुरक्षित करें।

(23) मुसीबत में बन जाता है सहारा, एलआईसी इंश्योरेंस हमारा।

(24) इंश्योरेंस है, तो सब सही है।

Life Insurance Slogans Ideas in Hindi

(25) जिंदगी के बाद भी जिंदगी के साथ भी बीमा ही एकमात्र सहारा।

(26) Insurance कराओ, अमूल्य जीवन की सुरक्षा पाओ।

(27) इंश्योरेंस का यह सहारा, मुसीबत में बने आसरा।

(28) घर, गाड़ी और हो चाहे स्वास्थ्य, बीमा ही है सुलभ समाधान।

(29) समय की है यह माँग, जरुरी है बीमा प्लान।

(30) एलआईसी इंश्योरेंस कराओ अपनों के सुलभ जीवन की सुरक्षा पाओ।

(31) एलआईसी इंश्योरेंस है, तो जीवन सेफ है।

यह भी पढ़ें:-

तितली के बारे में रोचक तथ्य
दिशाओं के नाम
फनी बर्थडे विशेस इन हिंदी
ण से शब्द और वाक्य

आपको यह LIC Insurance Slogan in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment