बिहार राशन कार्ड नई सूची 2024, epds.bihar.gov.in New List Check Online

epds.bihar.gov.in New List Check Online 2024 : बिहार राज्य के निवासी बिहार राशन कार्ड सूची 2024 में अपना नाम देखना चाहते हैं. तो वह EPDS Bihar के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आपना नाम और अपने परिवार के नाम को घर बैठे ही कम्पूटर या अपने मोबाइल से ही आसानी से जाँच कर सकते हैं. और पाता कर सकते हैं की आपका नाम EPDS Bihar राज्य सरकार के खाद्य विभाग की राशन कार्ड सूची 2024 में हैं या नहीं हैं.

दोस्तों आपलोगों को इस लेख में EPDS Bihar Ration Card List 2024 की पूरी जानकारी दी गई हैं. जैसे – आप Ration Card Bihar Online Check कैसे कर सकते हैं. बिहार राज्य में कितने प्रकार की राशन कार्ड बनाई जाती हैं. EPDS Bihar Gov in District Wise की जानकरी, राशनकार्ड को कैसे डाउनलोड करें. यदि किसी ने राशनकार्ड के लिए आवेदन किया हैं. और उनका नाम नई सूची में नहीं हैं. तब आप ऑनलाइन अपनी शिकायत कैसे दर्ज करें. और अपनी शिकायत की स्थिति की जाँच कैसे करें.

राशनकार्ड के प्रकार

1. एपीएल राशनकार्ड (APL Ration Card) – यह राशनकार्ड उन परिवारवालों को जारी किया जाता हैं. जिनकी आय 24 हजार रूपये से अधिक हो. यह कार्ड गरीबी रेखा से उपर आने वाले लोगों के लिए होता हैं. इस कार्ड को बनवाने के लिए बिहार राज्य के कोई भी नागरिक आवेदन कर सकते हैं.

2. बीपीएल राशनकार्ड (BPL Ration Card) – यह कार्ड उन लोगों के लिए जारी किया जाता हैं. जिनकी वार्षिक आय 24 हजार से कम हैं. यानी यह राशनकार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वालों को मुहैया कराया जाता हैं.

3. अन्त्योदय राशनकार्ड (AAY Ration Card) – यह राशनकार्ड सबसे गरीब परिवार को जारी किया जाता हैं. जिन परिवार की वार्षिक आय निश्चित नही हैं. जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो.

4. अन्नपूर्णा राशनकार्ड (Annapurna Ration Card) – यह राशनकार्ड उनको जारी किया जाता है. जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हैं.

epds.bihar.gov.in 2024 New List Check Online

यदि आप बिहार राज्य के New Ration Card List 2024 की जाँच करना चाहते हैं. तो आपको नीचे step by step सभी जानकारी दी गई हैं. आप अपने कम्पूटर या मोबाइल से घर बैठे ही बिहार राशनकार्ड सुची 2024 की जाँच कर सकते हैं.

Step 1 – सबसे पहले आपको बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – जब आप वेबसाइट को Open करते हैं. तो आपको Home पेज पर ही बाई तरफ में “RCMS Report” बटन के लिंक पर क्लिक करना होगा. तब एक नया पेज खुलता हैं.

Epds Bihar

Step 3 – इस नई पेज पर आपको अपने जिले के नाम को चयन करने के लिए कहा जाता हैं. ड्राप डाउन मेनू से जिले का चयन करना होता हैं.

Epds Bihar Ration Card

Step 4 – उसके बाद आपको राशनकार्ड की श्रेणी – वार संख्या दिखाई देती हैं. आपको यहाँ पर शहरी या ग्रामीण से संबंधित विकल्प का चयन करना होगा और सूची पर क्लिक करना होगा.

Ration Card Status Check

Step 5 – इसके बाद आपको अपने जिले के सभी प्रखंड की लिस्ट दिखाई देती हैं. इनमे से आपको अपने प्रखंड का चुनाव करना पड़ता हैं.

Ration Card Bihar Online

Step 6 – जब आप पाने ब्लॉक का चुनाव कर लेते हैं. तब आपके सामने उस ब्लॉक की सभी पंचायतों की सूची दिखाई देती हैं. अब आपको अपने पंचायत का चुनाव करना होगा. और फिर आपको अपने गांव का चुनाव करना होगा.

बिहार राशन कार्ड नई सूची

Step 7 – आप जैसे ही अपने गांव का चुनाव करेगें. आपके सामने उस गांव की सभी राशनकार्ड की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. जिसमे राशनकार्ड से संबन्धित जानकरियां दी गई होती हैं. जैसे – राशनकार्ड का नंबर, उपभोक्ता का नाम, उपभोक्ता के पिता या पति का नाम, राशनकार्ड पर कितने लोगों का नाम दर्ज हैं. एफपीएस डीलर का नाम आदि. आप इन लिस्ट में से बिहार राशन कार्ड नई सूची 2023 को चेक कर सकते हैं.

epds.bihar.gov.in New List Check Online

Step 8 – राशनकार्ड संख्या पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता हैं. जहाँ पर आपको राशनकार्ड का पूरा विवरण दिखाई देता हैं.

Bihar Ration Card Status Check

Step 9 – आप राशनकार्ड पर दिए गए विवरण की जाँच कर सकते हैं. और इसे डाउनलोड या प्रिंटआउट ले सकते हैं.

बिहार राशनकार्ड के लिए शिकायत दर्ज कैसे करें?

यदि आपने राशनकार्ड के लिए आवेदन किया हैं. और आपका नाम EPDS Bihar Ration Card List में नहीं हैं. या आपको Bihar EPDS से संबंधित और भी कोई समस्या हैं. तो आप EPDS Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आपको निचे Bihar EPDS के पोर्टल पर कैसे शिकायत दर्ज करते हैं. उसकी पूरी जानकरी Step By Step दी गई हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले बिहार खाद्य और नागरिक आपूर्ति की अधिकारिक वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/login.htm पर जाना होगा.

Step 2 – जब आप वेबसाइट को open करते हैं. तो आपको Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा. आप जैसे ही क्लीक करते हैं. आपके सामने शिकायत दर्ज करें का विकल्प दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करें.

Grievance

Submit Grievance

Step 3 – आपके सामने जो फॉर्म ओपन हुआ हैं. इस फॉर्म में दिए गए सभी विवरण को सही – सही भरना होगा. आपको आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड करना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा.

Grievance Registration

Step 4 – बटन पर क्लिक करते ही आपका शिकायत दर्ज हो जाता हैं. और आपको एक पंजीकरण आईडी मिलता हैं. इस आईडी को नोट कर लें और आगे भविष्य में जरूरत के लिए सुरक्षित रख लें.

बिहार राशन कार्ड शिकायत की स्थिति की जाँच कैसे करें?

यदि आपने EPDS Bihar के पोर्टल पर राशनकार्ड से संबंधित अगर कोई शिकायत दर्ज की हैं. तो आप अपने आवेदन की प्रक्रीया और स्थिति की जाँच कर सकते हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आपको Home पेज पर ही Grievance का विकल्प मिल जाता हैं. उस पर आपको क्लिक करना होगा. आपके सामने एक नया पेज खुल जाता हैं.

Submit Grievance

Step 2 – इस नई पेज पर आपसे आपकी शिकायत की पंजीकरण आईडी माँगा जाता हैं. अपनी पंजीकरण आईडी को भरने के बाद “Get Status” के बटन पर क्लिक करें. आपके सामने आपकी की गई शिकायत की पूरी जानकारी open हो जाती हैं.

Grievance Status

बिहार राशनकार्ड के लाभ

1. पहचान पत्र के रूप में राशनकार्ड का उपयोग होता हैं.

2. राशनकार्ड के माध्यम से लोग सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री जैसे – चावल, गेहू, चीनी, किरासन तेल आदि. सरकारी दुकान से प्राप्त कर सकते हैं.

3. राशनकार्ड की जरुरत वोटर आईडी बनाने के लिए भी जरूरत पड़ती हैं.

4. ड्राइवरी लैंसेंस बनाने में भी राशनकार्ड की जरुरत पड़ती हैं.

5. बिजली कनेक्शन लेने के लिए भी राशनकार्ड माँगा जाता हैं.

बिहार राशनकार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज़

1. व्यक्ति बिहार के स्थाई निवासी हो
2. आधार कार्ड
3. बैंक खाता पास बुक
4. आय प्रमाण पत्र
5. LPG कनेक्शन का नंबर
6. मोबाइल नंबर
7. पासपोर्ट साइज फोटो

EPDS Bihar Gov in District Wise Status

बिहार राशनकार्ड सूची 2024 में राशनकार्ड धारकों के नाम जिलेवार और गाँव के अनुसार शामिल किए गए हैं. बिहार राज्य के लोग जो कुछ ही समय पहले APL/ BPL/ AAY राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हैं. वह अपने परिवार का नाम बिहार राशनकार्ड सुची 2024 में जाँच कर सकते हैं.

District Name PHH AAY Total Beneficiaries
Arwal 84164 16581 100745
Aurangabad 275329 51360 326689
Araria 521459 70045 591504
Begusarai 492986 67552 560538
Bhagalpur 514905 51662 566567
Banka 330444 31699 362143
Bhojpur 358614 58435 417049
Buxar 196736 29003 225739
Darbhanga 728237 89291 817528
Gaya 572752 81530 654282
Gopalganj 308881 58936 367817
Jamui 258315 45314 303629
Jehanabad 141530 21813 163343
Katihar 567841 50410 618251
Khagaria 293492 43336 336828
Kishanganj 284837 60828 345665
Kaimur 145466 39200 184666
Lakshisarai 141339 14403 155742
Madhepura 354409 37071 391480
Madhubani 674333 146271 820604
Munger 164316 36212 200528
Muzaffarpur 803166 127884 931050
Nalanda 388323 71463 459786
Nawada 297472 40857 338329
Patna 778942 102509 881451
Purnia 566291 57570 623861
Pashchim Champaran 595536 109626 705162
Purab Champaran 784901 130634 915535
Rohtas 317758 48568 366326
Saharsa 368417 36432 404849
Samastipur 733074 102168 835242
Saran 439992 91264 531256
Shekikhpura 82081 10231 92312
Sheohar 126934 12525 139459
Sitamarhi 574810 71799 646609
Siwan 427177 50123 477300
Supaul 421508 49732 471240
Vaishali 490385 79022 569407
Total 15607152 2293359 17900511

EPDS Bihar 2024 FAQ

प्रश्न 01 – क्या ऑनलाइन Ration Card List Bihar 2024 को निकाल सकते हैं?

हाँ आपको EPDS Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. और कुछ स्टेप्स फ्लो करने के बाद Ration Card List Bihar की पूरी जानकारी आपके सामने होती हैं.

प्रश्न 02 – Ration Card Bihar Online Check कैसे करते हैं?

आपको Ration Card Bihar Online Check करने के लिए सबसे पहले EPDS Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. उसके बाद Ration Card Bihar List की पूरी जानकारी आपके सामने होती हैं.

प्रश्न 03 – क्या राशनकार्ड से संबंधित कोई शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं?

हाँ आपको कोई भी राशनकार्ड से संबंधित शिकायत हैं. तो ऑनलाइन EPDS Bihar के वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत का आवेदन कर सकते हैं. और अपने आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन जाँच भी कर सकते हैं.

Conclusion

इस पोस्ट में आपको EPDS Bihar Ration Card List 2024 (बिहार राशन कार्ड सूची) और Ration Card Status Bihar की जानकारी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते हैं. उसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

तितली के बारे में रोचक तथ्य
दिशाओं के नाम
फनी बर्थडे विशेस इन हिंदी
ण से शब्द और वाक्य

आपको यह epds.bihar.gov.in New List Check Online पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment