100+ सब्जियों के नाम, Vegetables Name in Hindi and English

Vegetables Name in Hindi and English – यहाँ पर इस पोस्ट में आपको 100 से ज्यादा Sabjiyon Ke Naam Hindi Mein उनके फोटो के साथ दिया गया हैं. जिससे आप सभी सब्जियों को आसानी से पहचान सके. एवं किस सब्जियों में कौन – कौन से पोषक तत्व एवं विटामिन पाया जाता हैं. उसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी (Information) दी गई हैं.

छोटे बच्चों से अक्सर स्कूलों में 10 Sabjiyon Ke Naam, हरी सब्जियों का नाम लिखने को दिया जाता हैं. बच्चें तो 10 -12 Vegetable Name Hindi to English में लिख देते हैं. उसके बाद उन्हें Sabjiyon Ke Naam को लिखने में परेशानी होने लगती हैं. यह पोस्ट उनके लिए बहुत सहायक होगी.

अब आइए Vegetables Name in Hindi and English को पढ़ते हैं. उम्मीद हैं की यह सभी सब्जियों के नाम आपको पसंद आएगी. इस Vegetable Name Hindi To English को अपने दोस्तों के साथ सोसल मिडिया पर शेयर भी करें.

Vegetables Name in Hindi and English

100+ सब्जियों के नाम, Vegetables Name in Hindi and English

S. No. Vegetables Name in Hindi Vegetables Name in English Image
1 आलू Potato Potato
2 फूलगोभी Cauliflower Cauliflower
3 पत्ता गोभी/ बंद गोभी Cabbage Cabbage
4 मूली Radish Radish
5 टमाटर Tomato Tomato
6 प्याज Onion Onion
7 कद्दू Pumpkin Pumpkin
8 अदरक Ginger Ginger
9 भिंडी Lady Finger Lady Finger
10 लौकी Bottle Gourd Bottle Gourd
11 करेला Bitter Melon Bitter Melon
12 टिंडा Apple Gourd Apple Gourd
13 बैंगन Brinjal Brinjal
14 मटर Peas Peas
15 पालक Spinach Spinach
16 धनिया Coriander Leaf Coriander Leaf
17 खीरा Cucumber Cucumber
18 कटहल Jackfruit Jackfruit
19 कैरी keri keri
20 पेठा Ash Gourd Ash Gourd
21 शिमला मिर्च Bell Pepper Bell Pepper
22 हरी मिर्च Green Chili Green Chili
23 गाजर Carrot Carrot
24 तोरी/ तोरई Ridged Gourd Ridged Gourd
25 अरबी Colocasia Root Colocasia Root
26 मशरूम Mushroom Mushroom
27 शकरकंद Sweet Potato Sweet Potato
28 लहसुन Garlic Garlic
29 शलजम Turnip Turnip
30 पुदीना Peppermint Peppermint
31 परवल Pointed Gourd Pointed Gourd
32 ककोरा/ कंटोला Spine Gourd Spine Gourd
33 कमल ककड़ी Lotus cucumber Lotus cucumber
34 कचरी/ काचरा Mouse Melon Mouse Melon
35 चकुंदर Beetroot Beetroot
36 गवार फली Cluster Beans Cluster Beans
37 सेम की फलियां Runner Beans Runner Beans
38 हरी गोभी/ ब्रोकोली गोभी Broccoli Broccoli
39 जिमीकंद Elephant Foot Yam Elephant Foot Yam
40 सेंगरी/ सोंगरी की फली Radish Pods Radish Pods
41 बरबटी Green Long Beans Green Long Beans
42 बाकले की फली Fava Beans/ Broad Bean Broad Bean
43 फ्रेंच बिन्स French Beans French Beans
44 गांठ गोभी Kohlrabi Kohlrabi
45 करी पत्ते Curry Leaves Curry Leaves
46 मेंथी Fenugreek Leaves Fenugreek Leaves
47 ग्रीन सरसों Green Mustard Green Mustard
48 सलाद हरी पत्तियां Salad Green Leaves Salad Green Leaves
49 बथुआ Wild Spinach Wild Spinach
50 हरा सोया Fennel/ Dill Fennel
51 हरा प्याज़ Green Onion Green onion
52 नींबू Lemon lemon
53 ककड़ी Cucumis Utilissimus Cucumis Utilissimus long cucumber
54 राजमा Kidney Beans White Kidney beans
55 हरी चोलाई Amaranth Leaves Amaranth Leaves
56 चिचिण्डा Snake Gourd Snake Gourd
57 कच्चा केला Raw Banana Raw Banana
58 अजवायन Celery celery vegetable
59 सहजन की फली/ मोरिंगा Drumstick sahjan ki phali
60 कांदु/ कचालू Colocasia/ Taro Root Taro Root
61 आंवला Indian Goseberry Indian Goseberry
62 सिंघाड़ा Indian Water Chestnuts singada
63 सेम्बल Simal semble todhe banane ki vidhi
64 करोंदा Natal Plum Natal Plum
65 सुरती पापडी Hyacinth Beans indian beans surti papdi
66 हाथी चक Artichoke Artichoke
67 अरारोट/ शिशुमूल Arrowroot Arrowroot
68 पात्रा Colocasia Leaves arbi ke patte
69 कुलफा Purslane Purslane
70 पहाड़ी करेला Ram Karela ram karela
71 अमडा Hog Plum Hog Plum
72 कुंदरू Tendli/ Ivy Gourd Ivy Gourd
73 चने का साग Chane ka Saag chane ka saag
74 इस्कुस Chayote/ Chow Chow Chayote vegetable
75 सफेद बैंगन White Eggplant white eggplant
76 कच्चा पपीता Raw Papaya raw papaya
77 सनई का फूल Sunn/ Jute Flower sanai ke phool
78 लाल पत्तागोभी Red Cabbage red cabbage
79 कचरी Mouse Melon/ Melothria Scabra mouse melon
80 कच्चे केले का फूल Raw banana flower banana flower
81 काली गाजर Black Carrot black carrot
82 गुन्दा/ लसोड़ा Glueberry gunda vegetable
83 महुआ Mahua Mahua
84 बांस की कोपले Bamboo Shoot/ Asparagus Bamboo Shoot
85 अगस्त का फूल August ke Phool august ke phool
86 गुलर Ficus Ficus
87 पानी पालक Water Spinach water spinach
88 बेबी कॉर्न Baby Corn Baby Corn
89 पीला पेपरिका Yellow Paprika yellow paprika
90 पुटु/ रूगड़ा मशरूम Rugda Mushroom rugda mushroom
91 ग्रीष्मकालीन स्क्वैश Summer Squash Summer Squash
92 लोकार्नो Locarno Leaf locarno Leaf
93 Butterhead Green Leaf Butterhead Green Leaf butterhead green leaf
94 सैम्फायर सब्जी Samphire Vegetable samphire vegetable
95 गोल लौकी Round Gourd Vegetable round gourd vegetable
96 जैतून Olives olives
97 केल (काले) Kale Kale
98 कसावा Cassava cassava
99 चाइव्स Chives chives
100 रसभरी / केप करौदा Cape gooseberry cape gooseberry
101 पोई साग Malabar Spinach Malabar Spinach
102 हॉर्सरैडिश Horseradish horseradish
103 आर्गुला Arugula Arugula
104 गोंगुरा Sorrel Sorrel
105 कैरिसा मैक्रोकार्पा Carissa Macrocarpa Carissa Macrocarpa
106 यारो Yarrow Yarrow
107 सोयाबीन Soybean Soybeans
108 केसर Saffron saffron
109 अजवायन Oregano oregano
110 रोजमैरी, मेंधीका Rosemary rosemary
111 तुलसी Basil Basil
112 मिर्च  Chilli chili

दुनिया में अनेकों तरह की सब्जियां पाई जाती हैं. कुछ तो सभी जगह पाई जाती हैं. तो कुछ विशेष जगह पर उगाई जाती हैं. सब्जियों के कई प्रकार होते हैं. जैसे – फूल वाली सब्जियां, बीजो वाली सब्जियां, जड़ वाली सब्जियां तो कुछ पानी में भी सब्जियां उगाई जाती हैं.

सब्जियों को पकाकर तो कुछ सब्जियों को भुनकर या कच्चा भी खाया जाता हैं. सभी सब्जियां हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं. इनमे अनेकों प्रकार के (Vitamins) विटामिन और पोषक तत्व (Nutrients) प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. जैसे – प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, मैग्नेशियम, पोटेशियम, फास्फोरस इत्यादि.

सब्जियों के प्रकार

पूरे विश्व में अनेक प्रकार की सब्जियां उगाई जाती हैं. जिन्हें मुख्य रूप से पांच प्रकार में बाटा गया हैं.

(1) जड़ वाली सब्जियां – इस श्रेणी में आने वाले Vegetables के नाम हैं – चुकंदर, आलू, गाजर, मुली आदि.

(2) पत्तेदार सब्जियां (Leafy Vegetables) – इसमें Antioxidants भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं. जो हमें कई प्रकार की बीमारीयों (Diseases) से लड़ने की शक्ति प्रदान करता हैं. यह सब्जियां हैं – बथुआ, हरी मेथी, पालक इत्यादि.

(3) पानी वाली सब्जियां (Water Vegetables) – इसमें आने वाले Vegetables नाम हैं – सिंघारा, कमल ककड़ी, आदि.

(4) बीजों वाली सब्जियां – इसमें राजमा, सेम, मटर जैसी सब्जियां आती हैं.

(5) फूल वाली सब्जियां – इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता हैं. इनमे कैलोरी कम पाई जाती हैं. इस श्रेणी में आने वाले सब्जियों के नाम हैं. बंद गोभी, ब्रोकली, गोभी का फुल आदि.

सब्जियों के महत्व

(1) आलू (Potato) – इसको पहली बार पेरू (Peru) दक्षिण अमेरिका में उगाया गया था. Solanum Tuberosum इसका वैज्ञानिक नाम हैं. यह जमीन के अन्दर पैदा होता हैं. फॉस्फोरस, बी-कॉम्प्लेक्स, पोटैशियम, विटामिन-C की भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं.

(2) फूलगोभी (Cauliflower) – इसमें विटामिन ए, सी, प्रोटीन, कैल्सियम, फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं.

(3) पत्ता गोभी/ बंद गोभी (Cabbage) – इस सब्जी का पैदावार सबसे ज्यादा ठंडे इलाके में होता हैं. इसमें फाइबर, विटामिन सी, मैंगनीज, फोलेट, विटामिन बी 6, विटामिन बी2, बी1, कैल्शियम, मैंग्नीशियम, पोटैशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.

(4) मूली (Radish) – यह एक जड़ वाली सब्जियां हैं. यह जमीन के अन्दर पाया जाता हैं. इसका तासीर गर्म होता हैं. शाम को यह बदल कर ठंढी हो जाती हैं.

(5) टमाटर (Tomato) – इसमें फास्फोरस, कैल्सियम, विटामिन सी पाया जाता हैं. इसे पूरे विश्व में उगाई जाती हैं.

(6) प्याज (Onion) – इसमें आयरन, कैल्सियम विटामिन सी पाया जाता हैं. इसे सभी सब्जयों को बनाने में शामिल किया जाता हैं.

(7) अदरक (Ginger) – इसको आयुर्वेद की दवाओं में उपयोग किया जाता हैं. यह हर्दय रोग की बीमारीयों को ठीक करने में सहायक होता हैं. इसमें अनेको विटामिन के साथ मैग्नीज और कॉपर प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.

(8) लौकी (Bottle Gourd) – इसका जूस जीने से शरीर का मोटापा दूर होता हैं. आयुर्वेद की Medicines में इस्तेमाल किया जाता हैं. इसके सेवन से स्ट्रेस कम कम होता हैं.

(9) करेला (Bitter Melon) – यह बहुत ही कड़वा सब्जी होता हैं. यह लताओं में फलता हैं. इसको खाने से अनेक प्रकार की बीमारियाँ दूर होती हैं. इस सब्जी में बिटर्स और एल्केलाइड मौजूद होता हैं. जो रक्त शोधक करता हैं.

(10) टिंडा (Apple Gourd) – यह सब्जी भारत में गरमीयों के समय में सबसे ज्यादा पाया जाता हैं. इसमें अच्छी मात्रा में ओमेगा-6 फैटी एसिड पाया जाता हैं.

(11) बैंगन (Brinjal) – इसका पैदवार सबसे ज्यादा भारत में होता हैं. इसका अनेक प्रजाति हैं. इसका रंग और आकार भिन्न – भिन्न होता हैं. इससे कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित होता हैं.

(12) शिमला मिर्च (Bell Pepper) – इसमें विटामिन (Vitamin) ए, सी, की प्रचुर मात्रा पाई जाती हैं. यह मिर्च का ही प्रजाति हैं. पर यह तीखा नहीं होता हैं. कैलोरी की मात्र इसमें नहीं होती हैं.

(13) हरी मिर्च (Green Chili) – इसमें केप्सेसिन पदार्थ होता हैं. जिसकी वजह से यह तीखा होता हैं. विटामिन ए, सी की प्रचुर मात्रा होती हैं.

(14) गाजर (Carrot) – यह जमीन के अन्दर पैदा होने वाली सब्जी हैं. इसमें विटामिन ए, बी, सी, ई, और डी पाई जाती हैं.

(15) अरबी (Colocasia Root) – कैल्सियम ऑक्ज़ेलेट इसमें पाया जाता हैं. इसकी वजह से यह कुछ जहरीला होता हैं. पक जाने के बाद इसका जहर नष्ट हो जाता हैं.

Vegetables Name in Hindi (FAQ)

प्रश्न 01 – सब्जियों का राजा किसे कहते हैं?

सब्जियों का राजा आलू को कहा जाता हैं. वैसे तो बैगन को भी सब्जियों का राजा कहा जाता हैं. जिसका मुख्य कारण हैं इसका सर पर ताज होना.

प्रश्न 02 – हरी सब्जी की श्रेणी में कौन – कौन सी सब्जी आती हैं?

हरी सब्जी के श्रेणी में अनेको सब्जियां आती हैं. जैसे – पालक, सरसों का साग, लौकी आदि.

प्रश्न 03 – सब्जियों में कौन – कौन सी विटामिन पाई जाती हैं?

सभी सब्जियों में अलग – अलग बहुत सारे विटामिन्स और प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाया जाता हैं.

सारांश

यहाँ पर आपको सभी सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में उनके फोटो और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई हैं. कौन सी सब्जी में कौन सा विटामिन्स और पोषक तत्व पाया जाता हैं. इसके बारें में भी जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

फलों के नाम
पक्षियों के नाम
रंगों के नाम
इंद्रधनुष के रंग
मसालों के नाम, Spices Name in Hindi
भारतीय आभूषणों के नाम

आपको यह सब्जियों के नाम पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment