समूहवाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण, Samuh Vachak Sangya in Hindi

Samuh Vachak Sangya in Hindi – यहाँ पर आपको समूहवाचक संज्ञा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं. जैसे – Samuh Vachak Sangya ki Paribhasha, Samuh Vachak Sangya Examples आदि. समूहवाचक संज्ञा को उनके पहचान के साथ जानकारी दी गई हैं. जिससे आप इसे आसानी से समझ सकें. समूहवाचक संज्ञा से संबंधित प्रश्न स्कूलों और प्रतियोगिता परीक्षाओं में अक्सर पूछा जाता हैं.

Samuh Vachak Sangya in Hindi

समूहवाचक संज्ञा, Samuh Vachak Sangya in Hindi

हिन्दी व्याकरण में संज्ञा के भेद में दो मान्यताएं हैं. (1) प्राचीन और (2) आधुनिक मान्यताएं.

प्राचीन मान्यताओं के आधार पर संज्ञा के पांच भेद माने गए हैं.

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) जातिवाचक संज्ञा
(4) द्रव्यवाचक संज्ञा
(5) समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा

आधुनिक मान्यताओं के अनुसार संज्ञा को तीन भेद माना जाता हैं.

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) जातिवाचक संज्ञा

Types of Sangya in Hindi

Samuh Vachak Sangya Kise Kahate Hain

जो शब्द किसी सभा, वर्ग, संघ, गिरोह, भीड़, सेना, झुण्ड का बोध कराता हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं.

जैसे –
दुनिया की सबसे बड़ी सेना इंडिया की हैं.
रेलवे स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ थी.
मोहन के परिवार में कुल आठ लोग हैं.
देखो भेड़ियों का झुण्ड आ रहा हैं.

यहाँ पर जो उपर में वाक्य (Sentence) दिए गए हैं. उनमें सेना, भीड़, परिवार, झुण्ड एक समूह का बोध करनेवाले शब्द हैं. इसलिए इन सभी शब्दों को समूहवाचक संज्ञा कहते हैं.

Samuh Vachak Sangya Examples

(1) रमेश को गाना गाते ही वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
उपर के वाक्य (Sentence) में भीड़ शब्द एक समूह का बोध करा रहा हैं. इसलिए यह शब्द समूहवाचक संज्ञा हैं.

(2) भेड़िया हमेशा झुंडों में रहते हैं.
यहाँ इस वाक्य में झुंडो शब्द एक समूह का बोध करा रहें हैं. इसलिए यह एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(3) आज गांव के पंचायत भवन में एक आम सभा हैं.

यहाँ पर सभा शब्द एक समूह का बोध करा रहें हैं. इसलिए यह शब्द एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(4) आर्यन को अपनी कक्षा में प्रथम स्थान आया हैं.
यहाँ पर कक्षा शब्द एक छात्रों के समूह का बोध करा रहा हैं. इसलिए यह शब्द एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(5) रमेश ने आज एक अंगूर का गुच्छा खाया.
इस वाक्य में गुच्छा शब्द एक अंगूरों के समूह को दर्शा रहें हैं. इसलिए यह एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(6) आज नरेश ने हमें फुलोंका एक गुलदस्ता दिया.

इस वाक्य में शब्द गुलदस्ता एक फूलों के समूह को दर्शाता हैं. इसलिए यह गुलदस्ता शब्द एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(7) मैंने आज एक हिरण के झुण्ड को देखा.

यहाँ पर झुण्ड शब्द हिरनों के एक समूह को दर्शाता हैं. इसलिए यह एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(8) भ्रष्टाचार के नाम लेते ही सभा में शोर होने लगा.

इस वाक्य में सभा शब्द एक लोगों के समूह को दर्शा रहा हैं. इसलिए यह शब्द एक समूहवाचक संज्ञा हैं,

(9) आज सेना को एक हथियार का जखीरा मिला.

इस वाक्य में जखीरा शब्द हथियारों के एक समूह को दर्शा रहा हैं. इसलिए यह के समूहवाचक संज्ञा हैं.

(10) रमेश के परिवार में दस सदस्य हैं.
इस वाक्य में परिवार शब्द एक व्यक्ति के समूह का बोध करा रहा हैं. इसलिए यह समूहवाचक संज्ञा हैं.

(11) रेलवे स्टेशन पर आज बहुत भीड़ थी.
यहाँ इस वाक्य में भीड़ शब्द लोगों के समूह को दर्शा रहा हैं. इसलिए यह एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(12) मेरे कक्षा के छात्र कल घुमने जायेगें.

इस वाक्य में कक्षा शब्द एक छात्रों के समूह को दर्शाता हैं. इसलिए यह एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(13) विश्व की सबसे बड़ी सेना भारत देश की हैं.
यहाँ पर इस वाक्य (Sentence) में सेना शब्द एक जवानों के समूह (group) का बोध करा रहा हैं. इसलिए यह एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(14) अमित ने मुझे एक दर्जन केले दिया.

यहाँ पर दर्जन शब्द केले के समूह का बोध करा रहा हैं. इसलिए यह एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

(15) भारतीय हाकी टीम ने मैच जीत लिया.

यहाँ इस वाक्य में शब्द टीम खिलाड़ी के एक समूह का बोध करा रहा हैं. इसलिए यह एक समूहवाचक संज्ञा हैं.

Samuh Vachak Sangya FAQ

प्रश्न 01 – कक्षा शब्द में कौन सी संज्ञा हैं ?

कक्षा शब्द में समूहवाचक संज्ञा हैं.

प्रश्न 02 – झुण्ड शब्द में कौन सी संज्ञा हैं ?

झुण्ड शब्द में समूहवाचक संज्ञा हैं.

सारांश

इस पोस्ट में आपको समूहवाचक संज्ञा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं. जैसे – समूहवाचक संज्ञा की परिभाषा, पहचान, उदाहरण आदि.

यह भी पढ़ें:-

विराम चिन्ह
मसालों के नाम
गृहस्थी के सामान का नाम
संज्ञा और उसके भेद

आपको यह समूहवाचक संज्ञा, Samuh Vachak Sangya in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment