द्रव्यवाचक संज्ञा परिभाषा एवं उदाहरण, Dravya Vachak Sangya in Hindi

Dravya Vachak Sangya in Hindi – यहाँ पर आपको द्रव्यवाचक संज्ञा के बारे में अच्छी तरह से समझाया गया हैं. जैसे – Dravya Vachak Sangya Kise Kahate Hain, Dravya Vachak Sangya ki Paribhasha, Dravya Vachak Sangya Examples, द्रव्यवाचक संज्ञा को कैसे पहचानते हैं. स्कूल और प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी द्रव्यवाचक संज्ञा से संबंधित अनेकों प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.

द्रव्यवाचक संज्ञा, Dravya Vachak Sangya in Hindi

Dravya Vachak Sangya in Hindi

संज्ञा के भेद (Types of Sangya in Hindi)

संज्ञा के भेद में दो मान्यताएं हैं. (1) प्राचीन और (2) आधुनिक मान्यताएं.

प्राचीन मान्यताओं के आधार पर संज्ञा के पांच भेद माने गए हैं.

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) जातिवाचक संज्ञा
(4) द्रव्यवाचक संज्ञा
(5) समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा

आधुनिक मान्यताओं के अनुसार संज्ञा को तीन भेद माना जाता हैं.

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) जातिवाचक संज्ञा

Types of Sangya in Hindi

द्रव्यवाचक संज्ञा की परिभाषा (Dravya Vachak Sangya)

जो शब्द किसी द्रव्य पदार्थ धातु, अधातु वस्तु का बोध करते हो. उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं.

Dravya Vachak Sangya Example

मोहन के पास बहुत सारे सोने के गहने हैं.
बाजार से एक किलो सरसों का तेल लेकर आना.
मुझे मुंग दाल पसंद हैं.
मुझे चांदी के गहने चाहिए.

यहाँ पर जो वाक्य उपर में दिए गए हैं. उनमे आने वाले शब्द सोना, तेल, दल आदि द्रव्य का बोध कर रहें हैं. इसलिए इस सभी शब्दों का द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं.

आधुनिक मान्यताओं के अनुसार जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत समूहवाचक और द्रव्यवाचक संज्ञा को रखा गया हैं.

Dravya Vachak Sangya Examples

(1) आप मेरी चाय में कम चीनी डाल सकते हैं.
इस वाक्य में चाय और चीनी को हमलोग संख्याओं में नहीं माप सकते हैं. इस पदार्थ को हमलोग किलों और लीटर में मापते हैं. इसलिए यह चाय और चीनी शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(2) इस झोला को उठा लो.
इस वाक्य में झोला शब्द किसी ठोस वस्तु का होने का बोध करा रहा हैं. इसलिए यह झोला शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(3) रमेश को वर्फी बहुत ही ज्यादा पसंद हैं.
इस वाक्य में वर्फी शब्द ठोस वस्तु का होने का बोध करा रहा हैं. जिसको हम संख्या में नहीं मापते हैं. इसको किलो में मापते हैं. इसलिए यह वर्फी शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(4) सोना एक महंगा धातु हैं.
इस वाक्य में शब्द सोना से द्रव्य का बोध हो रहा हैं. इसलिए यह सोना शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(5) ताजे फल खाने से आदमी स्वस्थ रहता हैं.
इस वाक्य में फल शब्द से द्रव्य का बोध हो रहा हैं. इसलिए यह शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(6) मक्का की फसल इस बार अच्छी हुई हैं.
उपर के वाक्य में मक्का शब्द एक द्रव्य को दर्शाता हैं. इसलिए यह मक्का शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(7) चीनी का उपयोग मिठाई बनाने के लिए किया जाता हैं.
इस वाक्य में चीनी शब्द एक द्रव्य को दर्शाता रहा हैं. इसलिए यहाँ पर चीनी शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(8) दूध पीने से शरीर की ताकत बढती हैं.
यहाँ इस वाक्य में दूध शब्द एक द्रव्य को दर्शा रहा हैं. इसलिए दूध शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(9) कोयला उर्जा का स्रोत हैं.
यहाँ पर कोयल शब्द एक द्रव्य को दर्शाता हैं. इसलिए कोयला शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(10) चांदी का उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता हैं.
इस वाक्य में चांदी शब्द एक द्रव्य को दर्शाता हैं. इसलिए यह चांदी शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(11) सोने से गहने बनाए जाते हैं.
यहाँ सोना शब्द एक द्रव्य को दर्शा रहा हैं. इसलिए सोना शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(12) घी का उपयोग औषधि बनाने में किया जाता हैं.
घी शब्द यहाँ पर द्रव्य को दर्शा रहा हैं. इसलिए घी शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(13) बाजार से हरी सब्जी लेकर आओ.
सब्जी शब्द यहाँ पर द्रव्य को दर्शा रहा हैं. इसलिए यह शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(14) अच्छे स्वास्थ्य के लिए ज्यादा पानी पीना चाहिए.
पानी शब्द यहाँ पर एक द्रव्य को दर्शाता हैं. इसलिए यह एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

(15) बाजार से दो लीटर सरसो का तेल लाना हैं.
यहाँ पर तेल शब्द एक द्रव्य को दर्शा रहा हैं. इसलिए यह शब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.

यह भी पढ़ें:-

जातिवाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
गृहस्थी के सामान का नाम
संज्ञा और उसके भेद

आपको यह द्रव्यवाचक संज्ञा, Dravya Vachak Sangya in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment